इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने आज अपनी पारी बिना विकेट गंवाए 21 रन से शुरू की। शुरू में भारत ने काफी धीमी गति से रन बनाए। एक समय तक तो भारत ने 23 ओवरों में सिर्फ 33 रन बनाए थे। इस समय केएल राहुल ने 72 गेंदों पर 12 और रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में 18 रन बनाए थे।
शुरू में ओली रॉबिनसन और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और सुबह के खेल के पहले घण्टे में 1 रन प्रति ओवर से भी कम की गति से रन दिये थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के डिफेंस के आगे ये दोनों एक बार थक कर गेंदबाजी से हट गए तब राहुल और रोहित ने स्कोर की गति को बढ़ाना शुरू किया।
केएल राहुल ने 23वें ओवर के बाद अगली 50 गेंदों में 35 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े, वहीं रोहित ने अगली 38 गेंदों में 18 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके निकले। दोनों बल्लेबाजों ने विशेषकर ब्रॉड और सैम करन को निशाना बनाया और इनके लगभग हर ओवर में एक चौका जड़ा।
लेकिन रोहित पुल मारने के चक्कर मे आउट हो गए और इसके बाद भारत के 4 विकेट 15 रन के अंदर गिर गए। कप्तान कोहली और पुजारा को एंडरसन ने लगातार गेंदों पर चलता किया।
वीडियो क्रेडिट : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
Two in two & Trent Bridge is alive & kicking as 🏴 are clawing their way back 😯
Tune into #SonyLIV now 👉 https://t.co/E4Ntw2hJX5 📺📲#ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND #CheteshwarPujara #ViratKohli #Wickets pic.twitter.com/t7gqB7g7QF
— SonyLIV (@SonyLIV) August 5, 2021