भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए है।
वहीं विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है।
यादव ने पिछले हफ्ते सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इसी के साथ वो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर विराट कोहली के बाद टॉप टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
विराट कोहली ने सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक अलग-अलग समय के दौरान 1,013 दिन तक टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर रहे थे।
यादव के 863 रेटिंग पॉइंट हैं, जो एक भारतीय द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, सितंबर 2014 में कोहली के 897 रेटिंग पॉइंट है।
यादव 863 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 842 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 792 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप तीन में हैं।
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 62 के स्कोर के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सातवें स्थान पर पहुंच गए है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के रिले रूसो बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश करने वाले एक और खिलाड़ी हैं। वो करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठवें स्थान पर आ गए है।
सूर्या की बात की जाए तो उन्होंने जब से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है तब से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वो भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए है।
सूर्या के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन है दर्ज
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 38 मैच खेले है और 177.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1209 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 30(16) रन की अच्छी पारी खेलने के साथ-साथ फील्डिंग करते हुए भी दो शानदार कैच भी पकड़े।
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 23 पारियों में 132.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1065 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए है।
इसी के साथ वो मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है। उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है। जयवर्धने के नाम 31 पारियों में 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं तीसरे स्थान पर क्रिस गेल है जिनके नाम 31 पारियों में 965 रन दर्ज है। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।