चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 में ससेक्स के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया।
उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन में वारविकशायर के खिलाफ पुजारा ने 79 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में उनकी टीम को 4 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।
34 वर्षीय ने इसके बाद सरे के खिलाफ एक और शानदार बनाया। पुजारा ने 131 गेंदों में 174 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के लगाए।
पुजारा ने 103 गेंदों में ठोंका शतक
पुजारा ने 103 गेंदों में अपना शतक बनाया था और वहां से उन्होंने केवल 20 गेंदों में 53 रन बनाए। इससे पहले ससेक्स के लिए लगातार शतक लगाने के बाद उनका जश्न वायरल हो गया।
Pujara 100*(103) to 153*(123) – he has scored last 53 runs from just 20 balls in RLODC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2022
पुजारा की 174 रन की पारी की मदद से ससेक्स 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 378 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे है। ससेक्स के लिए कप्तान पुजारा के अलावा टॉम क्लार्क ने भी शतकीय पारी खेली।
Back to back centuries for @cheteshwar1. 💯 🤩 pic.twitter.com/9F7bMlvvkF
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 14, 2022
उन्होंने 106 गेंद में 13 चौको की मदद से 104 रन की पारी खेली। सरे की तरफ से कॉनर मैककेर ने 10 ओवर में 73 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा टॉम लॉयस, मैट डन, अमर विरदी, युसेफ मजीदी ने एक-एक विकेट लिया।
पुजारा के लिए यह साल शानदार रहा है जिन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि टीम से बाहर किये जानें के ठीक एक दिन बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक बना दिया।
इस साल हुई काउंटी चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा इस साल हुई काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2, 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
उन्होंने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए 8 मैच में 109.40 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1094 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक देखने को मिले है।
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 96 मैच खेले है और 43.81 के औसत की मदद से 6792 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो 18 अगस्त से जिंबाब्वे के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। भारतीय टीम जिंबाब्वे पहुंच चुकी हैं। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को और तीसरा मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा।
सीरीज के तीनों वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जाएंगे। इस दौरे पर पहले शिखर धवन कप्तान थे लेकिन अब केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), शिखर, गायकवाड़, शुभमन, दीपक हुड्डा, त्रिपाठी, किशन (विकेटकीपर), सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन, शार्दुल, कुलदीप, अक्षर पटेल, आवेश, प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज, दीपक।