हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने खराब फॉर्म के चलते वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया। उन्होंने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
इस मैच में वो मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 25 रन से जीत लिया था। वहीं उनकी कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया था।
फिंच पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसी वजह से उन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है। हालांकि वो टी20 इंटरनेशनल में टीम के कप्तान बने रहेंगे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान बन सकते हैं।
1. ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी जगह टॉप पर बनाई है। वह पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे है।
इस दौरान उन्होंने बल्ले के साथ-साथ मौका मिलने पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं अगर उन्हें वनडे में टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो वो इस भूमिका को अच्छे से निभा सकते हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मैक्सवेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 127 मैच खेले है और 34.14 की औसत से 3482 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 50.12 की औसत के साथ 60 विकेट अपने नाम किये है।
2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बनने वाले खिलाड़ियों इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। वो इससे पहले 51 मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
इन मैचों में टीम को 25 में जीत और 23 में हार मिली है। वहीं 3 का रिजल्ट नहीं निकला है। ऐसे में वो टीम की कप्तानी करेंगे तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 136 मैच खेले है और 44.13 की औसत से 4722 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 12 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।
3. डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। वो ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है। वार्नर के ऊपर से कप्तानी का बैन भी हट गया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 138 मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करते हुए 44.27 के औसत की मदद से 5799 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 18 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है।
4. पैट कमिंस
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में अगर वो वनडे के कप्तान बनते है तो कोई हैरानी नहीं होगी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 73 मैच खेले है और 28.04 के औसत से 119 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.21 का रहा है।
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 43 टेस्ट मैच खेले है और 21.66 के औसत की मदद से 199 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है।
5. एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी भी अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो गए है। उन्होंने अभी तक वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है।
ऐसे में मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकती हैं और उन्हें वनडे में कप्तान बना सकती हैं। कैरी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 36.27 के औसत से 1596 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।