टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्रारूपों में से एक है। पिछले 15 सालों में इस गेम की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है, और अब इस प्रारूप में लगभग हर देश की अपनी लीग है।
इस प्रारूप की लोकप्रियता के पीछे मुख्य कारणों में से एक यह है कि बल्लेबाज अक्सर जोखिम भरे शॉट खेलते हैं और बड़ी हिट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
जब यह प्रारूप नया था, तो फैंस को लगता था कि टीमें 20 ओवर में 150-160 रन बनाने को देखेंगी और फिर इसको डिफेंड करने की कोशिश करेंगी। वहीं आज तो 200 का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाती हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने 20 ओवर की एक पारी में 160 से ज्यादा रन बनाए हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. एडम लिथ- 161
2017 टी20 ब्लास्ट के दौरान यॉर्कशायर और नॉर्थेंट्स के बीच हुए मैच में यॉर्कशायर के लिए एडम लिथ ने 161(73) रन बनाए थे। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 20 चौके और सात छक्के लगाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 166 टी20 मैच खेले है और 149.61 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4089 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. डेवाल्ड ब्रेविस- 162
बेबी एबी उर्फ डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज में नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए टाइटन्स के लिए 57 गेंदों में 162 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के लगाए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेविस के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 32 मैच खेले है और 152.93 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 809 रन बनाये है। टी20 में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
3. हजरतुल्लाह जजई – 162*
डेवाल्ड ब्रेविस एक मैच में ठीक 162 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी नहीं थे। उनसे पहले दो और खिलाड़ी थे। उनमें से एक अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई थे, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
उन्होंने ये पारी 62 गेंदों में खेली थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाये थे। जजई की इस शानदार पारी की मदद से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 84 रन से हरा दिया था।
4. हैमिल्टन मसाकाद्जा- 162*
जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हैमिल्टन मसाकाद्जा ने वर्ष 2016 में ईगल्स के खिलाफ माउंटऐनर्स के लिए एक घरेलू मैच में खेलते हुए 162(71)* रन की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के लगाये है। उनकी इस शानदार पारी की मदद से माउंटऐनर्स ने 125 रन से अपने नाम कर लिया था।
5. एरोन फिंच- 172
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 2018 में 172(76) रन की बेहतरीन पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाये। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 100 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था।
6. क्रिस गेल- 175*
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए, गेल ने सिर्फ 66 गेंदों पर 13 चौके और 17 छक्के की मदद से 175 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस शानदार पारी की मदद से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे 20 ओवर में 133 रन ही बना पायी और 130 रन से मैच हार गयी।