टी20 की जबसे शुरुआत हुई है तबसे इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं आईसीसी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी।
वहीं इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं।
इस मेगा इवेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में एक चीज काफी देखने को मिल रही है कि कई क्रिकेटर अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों की तरफ से खेल रहे है।
वहीं कुछ भारतीय मूल के खिलाड़ी भी अन्य देशों को रिप्रेजेंट कर रहे है। तो आज हम आपको उन 4 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं।
4. डिर्क नानेस
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर डिर्क नानेस अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2009 केटी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को और 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया था।
2010 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। फाइनल मैच में नानेस ने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 7.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. रॉयलफ वैन डर मर्व
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑलराउंडर रॉयलफ वैन डर मर्व तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वैन डर मर्व ने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को रिप्रेजेंट किया है।
2016, 2021 और 2022 में उन्होंने नीदरलैंड को रिप्रेजेंट किया है। नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मर्व के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक खेले 49 मैच में 129.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 460 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.38 के इकॉनमी रेट से 56 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
2. डेविड विसे
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑलराउंडर डेविड विसे अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम को रिप्रेजेंट किया था।
वहीं पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप और इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में नामिबिया को रिप्रेजेंट किया है। उनकी उम्र 37 साल है और हो सकता है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो।
विसे के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो विसे ने 39 मैच खेले है और 7.42 के इकॉनमी रेट की मदद से 41 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 125.83 के स्ट्राइक रेट की मदद से 453 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
1. मार्क चैपमैन
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन भी अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है।
चैपमैन 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में हांग कांग की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में चैपमैन ने न्यूजीलैंड टीम को रिप्रेजेंट किया था।
वहीं इस साल भी वो कीवी टीम को रिप्रेजेंट करेंगे। चैपमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच खेले है और 125.37 के स्ट्राइक रेट की मदद से 761 रन बनाये है।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए है।