टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसके हिसाब से यह मैच उनके लिए बहुत जरुरी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेला है और दोनों ही मैचों में उन्होंने जीत का स्वाद चखा है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो उन्होंने भी अभी तक दो मैच खेले है जिसमें से उन्होंने एक में जीत हासिल की जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।
भारत अगर ये मैच जीतता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका हर हाल में भारत को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
हेड टू हेड: IND vs SA
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 23 बार एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौराण भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 9 जीते है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। वो चाहेंगे कि इसी लय को बरकरार रखें।
टीम के लिए चिंता की बात ये है कि सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप में हुए दोनों मैचों में जल्दी आउट हो गए थे। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारी खेलना चाहेंगे ताकि फॉर्म में वापसी कर पाए।
वहीं विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी। उनसे एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में है। दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। इस चीज में उनका साथ अक्षर पटेल देंगे।
वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिन में रविचंद्रन अश्विन ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ये सभी अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी करने के इरादे से उतरेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक बेहतरीन लय में है। वहीं टीम के लिए एकमात्र चिंता का कारण कप्तान टेम्बा बावुमा की फॉर्म है जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे है।
वो चाहेंगे की भारत के खिलाफ रन बनाये। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में रिले रूसो ने शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने भारत हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी शतकीय पारी खेली थी।
ऐसे में मैनेजमेंट उम्मीद करेगी कि वो ऐसी ही पारी भारत के खिलाफ दोबारा खेले। वहीं मिडिल आर्डर में एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, केशव महाराज और तबरेज शम्सी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
नॉर्खिया और शम्सी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। वो इसी तरह की गेंदबाजी भारत के खिलाफ भी करना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिले रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी/लुंगी एनगिडी।
IND vs PAK मैच डिटेल्स
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
दिनांक और समय: 30 अक्टूबर शाम 4:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
मैच पर्थ में खेला जाएगा। यहां की पिच ने गेंदबाजों को उछाल और सीम मूवमेंट की पेशकश की है। यह डे-नाईट मैच है, और इसलिए टीमें ओस फैक्टर होने के कारण लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी।