पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। वो इस सीजन में अंकतालिका में छठे स्थान पर रही थी। वहीं वो एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।
आईपीएल 2022 में केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स में चले जानें के बाद मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया था।
पीबीकेएस पहले ही मुख्य कोच अनिल कुंबले से अलग होने का फैसला कर चुका है और अब मयंक को भी कप्तानी से हटाने पर भी विचार किया जा रहा है।
इनसाइडस्पोर्ट वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो आगामी आईपीएल 2023 सीजन में टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट वेबसाइट को बताया, “मयंक कप्तानी करने की प्लानिंग में नहीं है। उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे।
जहां तक अनिल का सवाल है, हम कुछ विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। हमारे पास समय बचा है। हम सही समय पर फोन करेंगे।”
मयंक, जो आमतौर पर ओपन करते हैं। उन्होंने इस सीजन में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और यह उनके लिए अच्छा नहीं था क्योंकि यह आईपीएल में उनका अब तक का सबसे खराब सीजन था।
उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में खेले 13 मैचों में 16.33 की औसत और 122.50 की स्ट्राइक रेट की मदद से केवल 196 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। दूसरी ओर, जॉनी बेयरस्टो इस समय इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और ऐसे में पंजाब इंग्लिश क्रिकेटर को कप्तान बनाने पर विचार कर सकती हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बेयरस्टो ने आईपीएल 2022 में पंजाब की तरफ से 11 मैच खेले और 144.57 के स्ट्राइक रेट की मदद से 253 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
इस बीच, पीबीकेएस ने अपने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है और आईपीएल 2023 में अभी छह महीने से ज्यादा का समय बचा है। फ्रेंचाइजी इयोन मॉर्गन, ट्रेवर बेलिस और भारत के एक पूर्व कोच के साथ बातचीत कर रही है।
मॉर्गन का नाम कोचिंग के लिए आना थोड़ा हैरान कर देने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी-अभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
वो कोचिंग में बिल्कुल फ्रेशर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए और घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं।यह देखना अब दिलचस्प रहेगा कि क्या मॉर्गन कोच बनेंगे या नहीं बनेंगे।
मॉर्गन की ही कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2019 में अपना पहला 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता। उस समय इंग्लैंड टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस थे।
बेलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच की भूमिका में दिखाई दे चुके हैं। केकेआर ने जब 2012 और 2014 में खिताब जीता था तब बेलिस ही टीम के कोच थे।
आईपीएल में मॉर्गन के नाम दर्ज है 1400 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 83 मैच खेले है और 122.6 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1405 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है।