चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान एम एस धोनी को लेकर कहा है कि वह जितना हो सकता है, उतना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखना चाहते हैं।
गायकवाड़ ने आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में 70 रन की पारी खेली थी और दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
उनकी पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गयी थी। फाइनल में उसका मुकाबला केकेआर से हुआ और मैच जीतकर वह चैंपियन बनी।
गायकवाड़ का कहना है कि, “हर समय धोनी मुझे प्रेरित करने की कोशिश में लगे रहते है वह मुझसे कहते रहते है कि हर मैच से सीखते रहो, आगे बढ़ते रहो।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे मैच ख़त्म करने की भी कोशिश करनी चाहिए। यह अच्छे खिलाड़ी और आम खिलाड़ियों से अलग बना देता है।
मैं बस जितना हो सके उनसे सीखने की कोशिश करता रहता हूं।”
ऋतुराज गायकवाड को श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने का मौका मिला था उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में भी पारी की शुरुआत की थी।
हालांकि आखिरी मैच में वह सस्ते में आउट हो गए। श्रीलंका दौरे पर भी कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए थे और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
उन्होंने कहा, ” आईपीएल के दौरान पावरप्ले महत्वपूर्ण स्टेज था। हम बस अच्छी शुरूआत करना चाह रहे थे। नॉक आउट मैचों में रॉबिन उथप्पा ने बेहतर तरीके से बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
उनके योगदान से मुझे देर तक खेलने में मदद मिल पायी थी। मैंने 2-3 ओवर तक प्लान किया और सोच रहा था कि कौन गेंदबाज़ी करने आ सकता और मैं किसे टारगेट करूँगा।
आपको एक समय में एक ओवर पर ध्यान देने की ज़रूरत है और सुनिश्चित करें कि ज़रूरी रन रेट को ज़्यादा ऊपर न जानें दे।
पिछले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन दर्ज बनाये। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने राहुल का रिकॉर्ड तोड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। ऋतुराज गायकवाड़ ने ओवरऑल आआईपीएल में 22 मैच खेले है और 132.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 839 रन बनाये है।