पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और नए अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने कहा है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 135 से कम स्ट्राइक रेट वाले किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम के लिए नहीं चुना जाएगा।
उनके बयान के मद्देनजर, हाल के महीनों में पाकिस्तान टीम के दो सबसे सफल बल्लेबाज, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 135 स्ट्राइक रेट के क्राइटएरिया को पूरा नहीं करते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
Babar ka kya hoga phir?
— Mehran मेहरान 🇮🇳 (@mehranzaidi) January 2, 2023
मेहरान नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “बाबर का क्या होगा फिर?”
Then what about Babar and Rizwan who plays Test Cricket in T20Is?
— Cricket Crazy (@CrazyinCricket) January 2, 2023
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिर टी20 इंटरनेशनल में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बाबर और रिजवान का क्या?”
Thank You Babar and Rizwan 😭😭
End of an Era 💔😭😝 pic.twitter.com/l0AWah6p4a— Mbappú (@Mbappu_) January 2, 2023
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “थैंक यू बाबर और रिजवान, एक युग का अंत।” इसी के साथ उन्होंने रोने वाली इमोजी बनाई।
He does know his captain and Vice Captain are striking at way less than 135, right?
— Saad Arif (@saad_arif929) January 2, 2023
साद सैफ नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वह जानते हैं कि उनके कप्तान और उपकप्तान का स्ट्राइक रेट 135 से कम है, है ना?”
Let's have a minute of silence for Mohammad Rizwan and Babar Azam . Maybe T20 captaincy can be on the cards for Shadab Khan or Shaheen Afridi .
— V 🇮🇳 (@Criclover_V) January 2, 2023
वी नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आइए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के लिए एक मिनट का मौन रखें। हो सकता है कि शादाब खान या शाहीन अफरीदी के लिए टी20 कप्तानी कार्ड पर हो।”
Happy retirement to #Rizwan and #BabarAzam#PakistanCricket https://t.co/jJ9kcU30yf pic.twitter.com/meyqZebQ5L
— Innocent 😇✨ (@innocent_kidd0) January 2, 2023
इनोसेंट नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रिजवान और #बाबरआजम को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं।”
Iska kya hoga abh pic.twitter.com/RBcfwgMavF
— Neon Man (@NeonMan_01) January 2, 2023
निऑन नाम के एक यूजर ने मीम का इस्तेमाल किया।
Phir toh dusre countries se players udhaar lene padenge 🤣🥱
— Vanshika Srivastava 🇮🇳 (@Vanshika_2807) January 2, 2023
वंशिका नाम की एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फिर तो दूसरे देशों से खिलाड़ी उधार लेने पड़ेंगे।”
Babar and rizwan pic.twitter.com/GZznO0WERs
— Sehaj Awasthi (@SehajAwasthi1) January 2, 2023
सहज अवस्थी नाम के एक यूजर ने बाबर और रिजवान का नाम लिखते हुए एक मीम डाला।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर के नाम दर्ज है टी20 इंटरनेशनल में 3000 से ज्यादा रन
बाबर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 127.81 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3355 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिले है।
मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है 2500 से ज्यादा रन
रिजवान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने पाकिस्तान को 80 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 126.62 के स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है।