दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद थे।
इस वजह से उन्होंने आईपीएल 2023 के लिए कमर कस ली है। उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस से लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को ट्रेड किया था।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया था। इसके बदले उन्होंने दिल्ली को तेज गेंदबाज अमन खान को दे दिया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए थोड़ा झटका भी लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया है। दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं।
वहीं अब ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि केकेआर ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और ऑस्ट्रेलिया के टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान एरोन फिंच को रिलीज कर दिया है।
केकेआर ने मावी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 7.25 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी, वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
मावी ने 2022 में किया निराश
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 6 मैच खेले और 10.32 के खराब इकॉनमी रेट से 5 बल्लेबाजों को ही पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
शिवम मावी ने आईपीएल में अभी तक 32 मैच खेले है और 8.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 30 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।
वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। हालांकि फिंच ने भी फ्रेंचाइजी को निराश किया है।
फिंच ने आईपीएल 2022 में कोलकाता को 5 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 140.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से 86 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को भी रिलीज कर दिया है।
कुल मिलाकर कोलकाता फ्रेंचाइजी से शिवम मावी एरोन फिंच, पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी और ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने आउट हो गए हैं।
ऐसे में रिलीज किए 4 और नाम वापस ले चुके 2 खिलाड़ी खिलाड़ी केकेआर के पर्स में 19.5 करोड़ रुपये जोड़ देंगे। मावी और कमिंस दोनों को 7.25 करोड़ में खरीदा गया था, जबकि बिलिंग्स को 2 करोड़ में खरीदा गया था।
नबी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1 करोड़ रुपये में खरीदा गया था जबकि करुणारत्ने को 50 लाख रुपये में खरीदा गया था। 1.5 करोड़ रुपये में फिंच ने हेल्स की जगह ली।