आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी हो चुकी हैं। सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड पूरे कर लिए है। इस बार आईपीएल देखने का मजा दोगुना होने वाला है।
आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। दर्शक बस अब आईपीएल 2022 के शुरू होने का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो सकता है और फाइनल मैच 29 मई को हो सकता है।
वहीं लीग के ज्यादातर मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने की उम्मीद है और इसके अलावा कुछ मैच पुणे में भी खेले जा सकते है।
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से ज्यादतर मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।
लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जानें है। मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जानें है।
इसके अलावा पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मैच खेलेंगी। इसके अलावा टीमें पुणे और ब्रेबोर्न में भी 3-3 मैच खेलेंगी।
इस बार आईपीएल में मैचों की संख्या 60 से बढ़ाकर 74 कर दी गयी है। हालांकि अभी प्लेऑफ के मैच तय किये जानें बाकी है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ के मैच हो सकते है।
आपको बता दे कि बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 फरवरी को होनी है। इस बैठक में पूरे कार्यक्रम, स्थानों और तारीखों पर फैसला लिया जा सकता है।
आपको बता दे की 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुई नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों को टारगेट किया गया था। इस बार नयी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के आने से कुल 10 टीमें हो गयी है।
इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है। वहीं बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल के फॉर्मट में भी बदलाव किया है। टूर्नामेंट में खेल रही10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें रहेंगी।
एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने का मौका मिलेगा।
आपको बता दे की नयी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे। लखनऊ ने मेगा नीलामी से पहले राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना था।
वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। गुजरात ने हार्दिक के अलावा राशिद खान, शुभमन गिल को टीम में शामिल कर लिया था।