क्रिकेट का सबसे लंबा व सबसे पुराना प्रारूप टेस्ट क्रिकेट बेहद अनोखा है। इस प्रारूप में खिलाड़ी को बडे धैर्य के साथ खेलना पड़ता है, जिसमें उसकी तकनीक, स्ट्रोकप्ले, कंट्रोल और क्षमता का असली टेस्ट रहता है।
इस प्रारूप में कई बार बल्लेबाजों को अपने स्वभाव के विपरीत भी बल्लेबाजी करते है और टीम के हित को सर्वोपरि रखते है।
आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट की पांच सबसे धीमी पारियों के बारे में बताने जा रहे है।
राहुल द्रविड़
भारत के दिग्गज क्रिकेट व द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपने 16 वर्ष के क्रिकेटिंग करियर में 10 हजार से ज्यादा टेस्ट व वनडे रन अपने नाम किये है।
साल 2007 में हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की बेहद धीमी पारी खेलते हुए देखा था। उन्होंने 96 गेंदों में 12 रन बनाए थे, जिसकी मदद से भारतीय टीमओवल टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में सफल हो गयी थी।
भारत ने पहली पारी में 664 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। द्रविड़ के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 52.31 की औसत के साथ 13288 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 दोहरे शतक भी जड़े है।
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में 244 गेंदों में 25 रन की पारी खेली थी।
हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स ने मैच को बचाने के लिए बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए नजर आये, लेकिन रवींद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने मैच 337 रन से अपने नाम कर लिया।
डिविलियर्स के टेस्ट करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 मैच में 50.66 की औसत के साथ 8765 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक देखने को मिले है।
यशपाल शर्मा
भारत के यशपाल शर्मा ने सन् 1981 में हुए एडिलेड टेस्ट मैच में 157 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की पारी खेली थी।
भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाली टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 140 रन की पारी खेल चुके थे।
एडिलेड टेस्ट मैच में उनकी ये धीमी पारी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद रही और टीम ने यह मैच ड्रॉ करा लिया था। इस पूर्व क्रिकेटर ने भारत को 37 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 33.45 की औसत से 1606 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए है।
हनीफ मोहम्मद
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने इंग्लैंड के खिलाफ सन् 1954 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 223 गेंदों खेलते हुए केवल 20 रन बनाये थे।
उनकी इस पारी के बदौलत पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने में सफल हो गया था। हनीफ मोहम्मद ने सन् 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबडोस टेस्ट मैच में समय के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी 970 मिनट की पारी भी खेल चुके हैं।
उन्होंने 337 रन अपने नाम किये थे। हनीफ मोहम्मद ने पाकिस्तान को 55 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 43.98 की औसत के साथ 3915 रन अपने नाम किये है।
ज्यॉफ एलॉट
सन् 1999 के विश्वकप में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यॉफ एलॉट ने टेस्ट क्रिकेट में ये खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर रखा है।
इसी वर्ष न्यूजीलैंड के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी। जहां ऑकलैंड टेस्ट मैच में एलॉट ने फॉलोआन बचा रही कीवी टीम के लिए 77 गेंद तक विकेट पर टिके रहे हालांकि वह अपना खाता नहीं खोल सके और जैक्स कैलिस की गेंद पर आउट होकर चलते बने।