भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। अब दूसरा मैच कल माउंट माउंगानुई में खेला जएगा जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है।
अब जो भी टीम दूसरा मैच जीत लेगी उस पर सीरीज हारने का खतरा नहीं होगा। वो तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में खुलकर खेल सकते हैं।
वहीं खबरें ये भी आ रही है दूसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द हो सकता हैं जो फैंस और दोनों टीमों को निराश कर सकता हैं।
इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।
वहीं टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के कंधों पर है। दूसरी तरफ मेजबान टीम के पास एक मजबूत टीम है। भारतीय टीम को उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
हेड टू हेड: IND vs NZ
भारत और न्यूज़ीलैंड अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान भारतीय टीम ने 11 मैच में जीत का स्वाद चखा है और कीवी टीम ने 9 मैच अपने नाम किये है। वहीं एक मैच रद्द हो गया है।
पिछली साल जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब भारत ने एक घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कीवीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
टीम न्यूज: IND vs NZ
भारत (IND)
जैसा कि कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी सीरीज में शामिल नहीं हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने और टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका है।
ऐसे में सभी की निगाहें शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर होंगी। गिल इस मैच से टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने जा रहे है।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी भुवनेश्वर कुमार पर होगी। अगर उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
न्यूज़ीलैंड (NZ)
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की बात की जाए तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शित होने वाली टीम ही खिलाई है। उन्होंने स्क्वॉड में ज्यादा बदलाव नहीं किये है।
नजरें कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म पर होंगी। केन पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए आ रहे है। टीम चाहेगी कि वो फॉर्म में वापसी करें और टीम के लिए रन बनाये।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, और एडम मिल्ने के कंधों पर होगी। बोल्ट की गैरहाजिरी में मिल्ने के लिए अपने आपको साबित करने का यह अच्छा मौका रहेगा।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने।
IND vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
दिनांक और समय: 20 नवंबर दोपहर 12:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: अमेजॉन प्राइम वीडियो
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 12 में से नौ टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 165 है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।