क्रिकेट में अगर की भी टीम को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़ा स्कोर खड़ा करना हो या बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करेगी। लगभग हर टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर है।
वहीं क्रिकेट में छक्के मारते हुए आपको बहुत सारे बल्लेबाज खेलते हुए देखने को मिल जाएंगे लेकिन छह गेंद में छह छक्के लगाते हुए आपने बहुत कम खिलाड़ियों को देखा होगा।
तो आज हम आपको उन 7 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने 6 गेंद में 6 छक्के लगाकर दिखाए है।
1. कायरन पोलार्ड
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड टॉप पर है। मार्च में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेली गयी 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया था।
इस मैच में टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया था।
वहीं जब लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड बल्लेबाजी करने के लिए आये तो उन्होंने स्पिनर अकीला धनंजय के ओवर में 6 गेंद में 6 छक्के जड़ दिए थे।
इससे पहले अकीला ने इसी मैच में तीन गेंद में 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। पोलार्ड ने इस मैच में 11 गेंद में 6 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
2. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 में काबुल ज़वानन की तरफ से खेलते हुए बल्ख लीजेंड्स के स्पिनर अब्दुल्ला मजारी के एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे।
इस मैच में उनकी टीम 245 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी। ज़ज़ई ने इस मैच में 17 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।
हालांकि उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और काबुल ज़वानन 21 रन से मैच हार गयी।
3. युवराज सिंह
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।
इस मैच में उन्होंने 12 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। उनकी इस पारी की मदद से भारत 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा था।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन का स्कोर ही बना पायी और 18 रन से मैच हार गयी।
युवराज सिंह के अलावा क्रिस गेल और हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने भी 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। हालांकि इन दोनों ने टी20 लीग्स में ये कारनामा करके दिखाया था।
4. हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स पहले बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने 2007 के वर्ल्डकप में नीदरलैंड के डैन वैन बंज के ओवर में यह कारनामा किया था।
गिब्स ने इस मैच में 40 गेंद में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को 221 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था।
5. रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने 1984 में बॉम्बे और बड़ौदा के बीच हुए रणजी ट्रॉफी मैच में ये कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने स्पिनर तिलक राज के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे।
रवि शास्त्री ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में कमेंट्री की थी। इससे पहले उन्होंने भारत के हेड कोच की भूमिका भी अदा की है उनके अंडर में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
6. सर गारफील्ड सोबर्स
इस लिस्ट में सर गारफील्ड सोबर्स का नाम भी शामिल है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स ने क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
उन्होंने ये कारनामा 31 अगस्त, 1968 को नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए ग्लैमरगन के खिलाफ किया था। उन्होंने उस फर्स्ट क्लास मैच में मैल्कम नैश के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।