साल 2022 दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस के लिए यादगार रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 2022 में अपनी खराब फॉर्म से वापसी करते हुए एक बार फिर अपने बल्ले की धार दिखाई।
कोहली 2020 और 2021 में शतक लगाने में नाकाम रहे थे। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 2022 में दो शतक जड़े। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी करियर की बेहतरीन पारी खेली।
हालांकि 2022 में कोहली ने अपने करियर में काफी उतार- चढ़ाव देखें है। उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा दे दिया, जबकि वह 2022 में टेस्ट में भारत के टॉप रन-स्कोरर के टॉप 5 में शामिल नहीं हो सके।
फिर भी, विराट कोहली अभी भी 2022 में कुछ रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन पांच रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जो कोहली ने तोड़े है।
1. विराट कोहली सबसे तेज 24,000 रन बनाने वाले बने खिलाड़ी
यूएई में खेले गए एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने 24,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनकर उभरे।
उन्होंने 522 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24,000 इंटरनेशनल रन 501 पारियों में बनाये थे।
2. विराट कोहली सबसे तेज 71वां इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बने खिलाड़ी
विराट कोहली ने 2022 में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक बनाया। इस लैंडमार्क को छूने में रन मशीन कोहली को 522 पारियां लगीं, जो सचिन तेंदुलकर से एक कम है।
कोहली ने ये 71वां शतक एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था। उन्होंने इस मैच में 61 गेंद में 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाये थे। इस पारी की मदद से भारत 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पायी थी और 101 के विशाल अंतर से मैच हार गयी थी।
3. विराट कोहली ने एक भारतीय द्वारा हाईएस्ट टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया
अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच के दौरान, कोहली ने 61 गेंदों पर 122* रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के एक भारतीय द्वारा हाईएस्ट टी20 इंटरनेशनल स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंद में 12 चौको और 10 छक्कों की मदद से 118 रन की शतकीय पारी खेली थी।
4. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 44 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में, कोहली 50 ओवर के प्रारूप में सबसे तेज 44 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए।
44 शतक पूरे करने में उन्हें 256 पारियां लगी। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 44वां शतक लगाया था। उन्होंने 113(91) रन की शतकीय पारी खेली थी।
कोहली ने अभी तक वनडे में खेली 256 पारियों में 57.47 के शानदार औसत की मदद से 12471 रन बनाये है। 44 शतक के अलावा उन्होंने 64 अर्धशतक भी जड़े है।