क्रिकेट का खेल बहुत समय से खेला जा रहा है। पहले सिर्फ इसमें टेस्ट मैच खेले जाते थे। बाद में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई और फिर बाद में टी20 भी खेला जानें लगा।
तीनों ही प्रारूप की अपनी एक अलग विशेषता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज के पास इतना समय रहता है कि वह कुछ गेंदे खेल क्रीज पर अपने पैर जमाए और फिर बड़ा स्कोर बनाये।
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को धैर्य के साथ-साथ आक्रमक अंदाज में चौके-छक्के मारकर भी खेलना होता है। हालांकि बहुत ही कम ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने छक्का जड़कर अपने वनडे करियर की शुरुआत की हो।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ी के बारे बताने जा रहे है,जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्का जड़कर की।
5. जोहान लोउ
तेज गेंदबाज जोहान लोउ ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिर्फ 3 वनडे ही खेले है। उन्हें साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया।
लोउ अपने डेब्यू मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये। उन्होंने बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन की पहले ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का खाता खोला।
उन्होंने शाकिब की तीन गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ दिया। उन्होंने उन तीन मैच में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए है। जोहान लोउ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले है और उन 2 मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए है।
4. क्रेग वालेस
स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग वालेस ने साल 2012 में वनडे में अपना डेब्यू किया था। मगर मजेदार बात यह है कि उन्हें 2016 तक एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
वालेस को इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया । उनके साथी सलामी बल्लेबाज काइल कोएट्ज़र शून्य पर आउट होकर चलते बने।
लेकिन वालेस ने अपने वनडे करियर का खाता दौलत जादरान की गेंद पर छक्का मारकर शुरू किया। स्कॉटलैंड को उस मैच में 78 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
3. जवाद दाऊद
पाकिस्तानी मूल के जवाद दाऊद ने कनाडा के लिए 2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था। मगर अपने डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।
फिर 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे। उन्होंने समीउल्लाह शिनवारी की गेंद पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का खाता खोल लिया।
दाऊद ने उस मैच में 25 रनों की महत्पूर्ण पारी खेलकर दिखाई। जिसकी मदद से और कनाडा को 4 विकेट से अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रहा लेकिन इस मैच के बाद जवाद दाऊद को फिर कभी वनडे अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका नहीं मिला।
2. रिचर्ड नगारवा
इस सूची में जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा का नाम भी शामिल है। बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपना डेब्यू मैच 2017 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरा था।
नगारवा को उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन जब वो दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये तो उन्होंने मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का आगाज बेहतरीन तरीके से किया। हालांकि उनकी टीम यह मैच जीतने में सफल नहीं हो पायी थी।
1. ईशान किशन
इस सूची में भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। ईशान किशन को अपने 23वें जन्मदिन यानी कि 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया गया।
ये पल किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत महत्पूर्ण रहता है। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत बड़े ही जोरदार तरीके से की।
ईशान ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर इस मैच को यादगार बना दिया। इस मैच में उन्होंने 59 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी थी।