टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। लाल गेंद सफेद गेंद की तुलना में ज़्यादा परेशानी पैदा करती है।
इस फॉर्मेट में अगर गेंदबाज बल्लेबाज को सफल होना है तो उन्हें सयंम दिखाने की जरुरत है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों का असली टेस्ट होता है।
तो इस टेस्ट फॉर्मेट में सफल होना बहुत बड़ी बात है। इस फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक के साथ साथ दोहरा शतक भी जड़ा है। हालांकि वो तिहरा शतक लगाने में नाकाम रहे है।
एक पारी में 300 रन अकेले बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है कई खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरे शतक जड़े है।
कई बार ऐसा भी हुआ है जब बल्लेबाज 300 रन के करीब थे और कप्तान ने पारी की घोषणा कर दी जिस वजह से उनका तिहरा शतक नहीं बन पाया।
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स साल 2010 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और 278 रन बनाए और जिस हिसाब से वो खेल रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आराम से तिहरा शतक बना सकते थे।
लेकिन तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 9 विकेट पर 584 रन के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी। जिसके चलते डिविलियर्स तिहरे शतक नहीं बना पाए। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह मैच ड्रॉ हो गया था।
जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ सन् 1982-83 की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे मियांदाद ने हैदराबाद के स्टेडियम में दोहरा शतक जड़कर तिहरे शतक लगाने वाले थे।
उस समय तत्कालीन कप्तान इमरान खान 3 विकेट पर 581 रन के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी और मियांदाद तिहरा शतक नहीं बना सके। वो उस समय 280 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे।
पीटर मे
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटर मे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सन् 1957 में पहले टेस्ट में बर्मिंघम के विकेट पर जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
उन्होंने खतरनाक कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना जिस तरह से किया और उनके खिलाफ रन बनाये वो कमाल का था।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ उस मैच में दोहरा शतक बना चुका था और 285 रन पर खेल रहा था और तिहरे शतक की और बढ़ रहा थे, लेकिन तिहरा शतक नहीं बना पाया क्योंकि वो खुद कप्तान थे।
उस टेस्ट मैच के आखिरी दिन यानि की पांचवें दिन पारी घोषित कर दी। हालांकि वो ये मैच जीत नहीं सके और यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया।