भारत और बांग्लादेश के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेल गया था। भारत ने चौथे दिन यह मैच पहले सेशन में 3 विकेट से जीत लिया।
इसी के साथ भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सके।
भारत ने कल के स्कोर 45 से आगे खेलना शुरू किया। भारत स्ट्रगल कर रहा था क्योंकि उसने 4 विकेट खो दिया था। दिन का खेल खत्म होने तक अक्षर पटेल (26) और जयदेव उनादकट (3) रन बनाकर खेल रहे थे।
वहीं जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो जयदेव ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 16 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 13 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर आये। हालांकि थोड़ी देर बाद अक्षर पटेल को भी मिराज ने आउट कर दिया। मिराज ने 69 गेंद में 4 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली।
अक्षर के आउट हो जानें के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन आये। अश्विन ने अय्यर के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।
यह भारत की तरफ से 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।
श्रेयस अय्यर ने 46 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 29 रन बनाये। वहीं अश्विन 62 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद