टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारतीय टीम ने हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी को खिलाया। वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गयी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान का साथ देने शान मसूद आये। हालांकि थोड़ी ही देर बाद अर्शदीप ने रिजवान को आउट कर दिया। रिजवान ने 12 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने मसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए 76(51) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट करके तोड़ा।
इफ्तिखार ने 34 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए शादाब खान आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हैदर अली आये।
हालांकि हार्दिक ने उन्हें भी उसी ओवर में 2(4) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हैदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज आये।
मसूद नवाज के साथ छठे विकेट के लिए 17(11) रन की साझेदारी ही कर पाए। इस साझेदारी को हार्दिक ने नवाज को आउट करते हुए तोड़ा। नवाज ने 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाये।
नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 2(3) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद शाहीन अफरीदी आये। अफरीदी के साथ मसूद ने आठवें विकेट के लिए 31(18) रन जोड़े। इस साझेदारी को आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अफरीदी को आउट करते हुए तोड़ा।
अफरीदी ने 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद हारिस रउफ आये और उन्होंने आते ही छक्का जड़ दिया।
अंत में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। मसूद 42 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। वहीं हारिस 4 गेंद में एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल आये। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि राहुल 8 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली आये। हालांकि थोड़ी देर बाद कप्तान रोहित शर्मा 4(7) रन के निजी स्कोर पर हारिस रउफ की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आये।
कोहली ने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 113(78) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में हार्दिक को आउट करके तोड़ा।
हार्दिक ने 37 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये।
हालांकि वो एक रन बनाकर नवाज की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद अश्विन बल्लेबाजी करने आये। अंत में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कोहली ने 53 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82* रन बनाये। वहीं अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हारिस रउफ और नवाज ने लिए। वहीं नसीम शाह ने एक विकेट लिया।