मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है। मुंबई ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती हैं। इस साल बैंगलोर में हुई मेगा नीलामी में टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को खरीदा है।
ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में दोबारा अपने साथ जोड़ा है और इसी के साथ वो आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे है।
मेगा नीलामी से पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने का फैसला किया था।
तो आज हम आपको आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडिंयस की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।
सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर)
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन को हमने कई बार सलामी बल्लेबाज के रूप में मुंबई के लिए खेलते हुए देखा है और दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है।
रोहित ने आईपीएल में अभी तक 213 मैच खेले है और 130.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5611 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं किशन ने 61 मैच खेले है और 136.34 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1452 रन बनाये है।
मिडिल आर्डर- डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड
दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर और बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 6 मैच में 73.60 के बेहतरीन औसत से 368 रन अबनाये थे। ये युवा खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में मिडिल आर्डर में मुंबई के लिए रन बना सकता है।
वहीं सूर्यकुमार यादव क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने में माहिर है। इसी वजह से मुंबई ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था।
इसमें उनका साथ सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड देंगे। डेविड ने अभी तक 85 टी20 मैच खेले है और 159.39 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1908 रन अपने खाते में जोड़े है।
ऑलराउंडर- कीरोन पोलार्ड और संजय यादव
कीरोन पोलार्ड शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे है। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
वह ताबड़तोड़ अंदाज में तो बल्लेबाजी करने के अलावा जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते है। इसी कारण मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था।
पोलार्ड ने आईपीएल में खेले अभी तक 178 मैच में 3268 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी करते समय 65 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
उत्तर प्रदेश के संजय यादव ने घेरलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी कारण उन्हें मुंबई ने उन्हें मेगा नीलामी में खरीदा था।
उन्होंने अभी तक 27 टी20 मैच में 124.12 के स्ट्राइक रेट से 494 रन अपने नाम किये है और 6.65 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 विकेट हासिल किये है।
गेंदबाज- टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह शुरूआती ओवर और अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते है और अब उनका साथ टाइमल मिल्स और जयदेव उनादकट देंगे जो अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।
मिल्स ने बीबीएल और इंग्लैंड के लिए हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उनादकट को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है जोकि टीम को काफी फायदा देगा।
मारकंडे पहले भी मुंबई टीम का हिस्सा थे और उस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। इससे पहले मयंक 2020 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला।
मुंबई इंडियंस की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे।