आईपीएल 2022 की नीलामी आने वाले हफ्तों में होने की उम्मीद है। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आगामी मेगा नीलामी के लिए अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है।
आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हमेशा से मांग रही है। उनकी भारी मांग के पीछे एक मुख्य कारण यह है कि इंग्लैंड दुनिया की शीर्ष टी20 टीमों में से एक है।
उनके खिलाड़ी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जानें जाते हैं और उनमें से ज्यादातर ने आईपीएल में खुद को मैच विजेता साबित भी करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको इंग्लैंड के उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2022 की नीलामी में भारी डिमांड में रहने वाले है।
1. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने एशेज 2021-22 के दौरान क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी की है। ऑलराउंडर ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था।
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने स्टोक्स को रिलीज कर दिया है। रॉयल्स ने उन्हें 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए।
उन्होंने राजस्थान के लिए 31 मैच खेले और 25 से कम की औसत से 604 रन अपने खाते में जोड़े, इसके अलावा 9.52 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
30 वर्षीय स्टोक्स आईपीएल 2022 की नीलामी में अभी भी मांग में रहने वाले है क्योंकि उनकी गिनती विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में की जाती है। स्टोक्स इस समय बेहतरीन फॉर्म में तो नहीं हैं, लेकिन वह आईपीएल का मोस्ट वैल्यूएब्ल प्लेयर (एमवीपी पुरस्कार) का खिताब जीत चुके हैं।
इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर के नाम टी20 क्रिकेट में 148 मैच में 135.07 के स्ट्राइक रेट के साथ 2,865 रन दर्ज है और वहीं गेंदबाजी में स्टोक्स 8.52 के इकॉनमी के साथ 86 विकेट झटक चुके हैं।
2. जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किया गया एक और इंग्लैंड का खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 की नीलामी में भारी मांग में रहने वाला है, वो जोफ्रा आर्चर है।
बेन स्टोक्स की तरह, आर्चर भी आईपीएल में मोस्ट वैल्यूएब्ल प्लेयर (एमवीपी पुरस्कार) पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। जो उन्होंने 2020 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए हासिल किया था।
आर्चर ने 2018 से 2020 तक रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चोट के कारण वो 2021 का सीजन नहीं खेल पाए थे। आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 मैचों में 7.13 की इकॉनमी के साथ 46 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी में भी उनके नाम 195 रन दर्ज है।
प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी में उनको अपनी टीम में शामिल करने की दिलचस्पी होगी । अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आर्चर को कौन सी टीम साइन करती है।
3. टाइमल मिल्स
टायमल मिल्स को 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 12 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से जिस तरीके के प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी उस तरह का प्रदर्शन करने में वो पूरी तरह फेल हो गए।
उसके बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया और मिल्स ने तब से लेकर अब तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 2021 में असाधारण फॉर्म में रहे हैं। मिल्स ने 147 टी20 मैच खेले है और 7.76 की इकॉनमी रेट से 166 विकेट अपने नाम किये है।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें उन पर टिकी होंगी और अगर वह 2022 में कोई टीम उन्हें खरीदती है तो यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।