आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तीन मैचों में क्रमश: 43(29), 16(15), 33(24) रन बनाये है।
इसके अलावा वो अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी मशहूर है। वो अक्सर अपनी फनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते है।
अब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने पंजाब किंग्स के यूट्यूब चैनल पर एक किस्सा बताया है कि जब उन्होंने एक लड़की को प्रपोज किया था तो उन्हें क्या जवाब मिला था।
शशि धीमन के साथ धवन की बातचीत का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
धवन ने कहा कि करियर के शुरुआती समय में उन्होंने एक लड़की को प्रपोज किया था, लेकिन उस लड़की ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। धवन का कहना है की उन दिनों मेरा रंग भी थोड़ा और दबा हुआ था।
Fun is bound when Shikhar is around! 😉
📹 | 𝗣𝘂𝗻𝗷𝗮𝗯𝗶 𝗽𝘂𝘁𝘁𝗮𝗿 𝗦𝗵𝗶𝗸𝗵𝗮𝗿 getting candid with Shashi is nothing but a laugh riot 🤩#PunjabKings #SaddaPunjab #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ @SDhawan25 pic.twitter.com/xdH3TZJXAD
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 6, 2022
धवन ने मजेदार अंदाज में उस लड़की को जवाब देते हुए कहा था कि- तुम कोहिनूर हीरा छोड़ रही हो। इस बातचीत के दौरान धवन ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो की तुलना सिंगर हंसराज हंस से कर दी।
धवन ने इस वीडियो में अपने एक फैन शंकर का भी जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से उस फैन ने अपने शरीर पर उनके टैटू बना रखे हैं।
धवन ने कहा कि वह फैन उनके दिल के बहुत करीब है और वो उनसे मिले भी है।
धवन अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 195 मैच खेले है।
इन मैचों में उन्होंने 34.56 की औसत और 126.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5875 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 शतक और 44 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 34 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है। इस दौरान उन्होंने 40.61 की औसत और 66.95 स्ट्राइक रेट की मदद से 2315 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं धवन ने भारत के लिए 149 वनडे मैच खेले है। इन मैचों में उन्होंने 45.54 की औसत और 93.37 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6284 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत को 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 27.92 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1759 रन बनाये है। इस दौरान गब्बर ने 11 अर्धशतक लगाए है।
इस समय धवन का ध्यान आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में जगह बनाना है।
पंजाब किंग्स अब अपना अगला मैच 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड:
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह
ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, अथर्व ताएडे, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल , राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़।