आईपीएल 2022 में मेगा नीलामी में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना आईपीएल 2022 में अब नयी भूमिका में दिखाई देने वाले है। सुरेश रैना अब आईपीएल 2022 में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।
उनके अलावा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी कमेंट्री में वापसी करने जा रहे है। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया-
“सुरेश रैना इस बार आईपीएल में बतौर बल्लेबाज नहीं खेल रहे इसलिए हम उनको किसी न किसी रूप में अपने साथ जोड़ना चाह रहे थे।”
एक समय वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उनको मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते है।
रवि शास्त्री पहले भी हमारे लिए कमेंट्री कर चुके हैं लेकिन भारतीय टीम के कोच बनने के बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी।
दिलचस्प बात यह है कि वह हिन्दी में कमेंट्री करने जा रहे है। मुंबई की बोली उनकी हिन्दी में साफतौर पर झलकती है.
इसलिए हमारे हिन्दी के टीचर से जूम पर उन्होंने क्लास भी लेना शुरू कर दिया है और उनको नोट्स भी भेजे दिए गए है।
गौरतलब है कि रवि शास्त्री इंग्लिश में कमेंट्री करते है। उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जब भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को मात दी थी, उस समय रवि शास्त्री ही कमेंट्री कर रहे थे।
महेंद्र सिंह धोनी के छक्के के साथ भारतीय टीम की जीत के समय शास्त्री ने जो शब्द बोले थे वो आज भी लोगों को याद है।
सुरेश रैना को हिन्दी में कमेंट्री करने में कोई समस्या नहीं आने वाली है क्योंकि वही उत्तर भारत से आते हैं।
रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे।
हालांकि रैना के फैन्स ने ट्विटर पर अभियान चलाते हुए उनको किसी टीम में जगह देने की मांग लगातार करते आ रहे है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला है।
रैना के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने खाते में जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले है।