भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने आपको भारतीय क्रिकेट टीम में स्थापित कर चुके हैं, लेकिन बढ़ती हुई कंपटीशन में उन्हें और भी ज्यादा खेल में निखार की जरूरत है।
ऐसे में वह पूरी ताकत के साथ अपना हर मैच खेलते हैं और अपने प्रदर्शन में दिन-ब-दिन निखार भी लाते चले जा रहे हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है।
लेकिन अगर हम बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो बहुत ही कम लोग जानते हैं, कि उनकी एक बहन भी है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वहां वह कुछ ऐसा करती है जिससे उनकी भी लोकप्रियता अपने भाई श्रेयस की तरह होती चली जा रही है।
आपको बता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म मुम्बई में हुआ था। उनकी छोटी बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर है, उनका जन्म भी मुम्बई में ही हुआ था।
बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि क्रिकेटर की बहन एक अच्छी डांसर है। उनके डांस स्टेप काफी आकर्षक होते हैं। इसलिए वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
श्रेष्ठा अपने भाई की तरह काफी लोकप्रिय होती चली जा रही है, वह सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। जहां पर वह अक्सर अपने डांसिंग रील्स अपलोड करती हैं।
इसमें उन्हें अच्छे लाइक और कमेंट मिलते हैं। उनके फॉलोअर्स के कॉमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने लोकप्रिय हैं अपने फॉलोअर्स के बीच।
अगर हम क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और उसकी बहन श्रेष्ठा अय्यर की आपसी संबंधों की बात करें तो दोनों की काफी प्यारी जोड़ी लगती है। दोनों भाई बहन अक्सर एक साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते हैं।
कभी-कभी क्रिकेटर अपनी बहन को रील्स बनाने में मदद करते हैं तो कभी बहन अपने भाई को क्रिकेट में मदद करती हैं। इस वजह से आज दोनों एक सफल और सक्सेसफुल लाइफ जी रहे हैं।
फिलहाल श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से पहले चोटिल होने के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
इसके बाद एशिया कप में भी टीम के लिए चुना जाना उनका लक्ष्य होगा। जिससे वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह पक्की कर सकें।