आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है। इसमें कई खिलाड़ी महंगे बिकते है और कई खिलाड़ियों को उम्मीद से भी काम पैसों में खरीदा जाता है।
आईपीएल से दर्शकों का मनोरंजन जरूर होता है क्योंकि उन्हें कम समय में चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। आईपीएल में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ी देखने को मिलते है।
इस लीग में कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि वो कभी इस लीग में शतक नहीं लगा पाए।
तो आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अर्धशतक तो लगाए है लेकिन शतक नहीं लगा पाए है।
5. गौतम गंभीर
गौतम गंभीर की गिनती क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे स्किलफुल सलामी बल्लेबाजों में शुमार है। आईपीएल की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
इसके बाद जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए तो फ्रेंचाइजी की किस्मत ही बदल गयी।
गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच खेले है और 123.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4218 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले है।
4. रॉबिन उथप्पा
गौतम गंभीर की तरह, रॉबिन उथप्पा भी 2007 का टी20 वर्ल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह आईपीएल के मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।
इस समय वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे है। इस दौरान उन्होंने बल्ले से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन तब आया जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए।
उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 130.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4722 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 अर्धशतक निकले है और उनका हाई स्कोर 87 रन है।
3. एमएस धोनी
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान और और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उनकी कप्तानी में ही चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। धोनी की गिनती सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में की जाती है। पिछले कुछ सालों में धोनी की फॉर्म में गिरावट आयी है।
आईपीएल में अभी तक खेले 220 मैचों में उन्होंने 135.83 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4746 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 23 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल कर लिया था और कुछ दिन पहले डु प्लेसिस को अपना कप्तान बना दिया था।
इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। फाफ ने आईपीएल में अभी तक 93 मैच खेले है और 131.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2935 रन अपने खाते में जोड़े थे।
इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक लगाए है लेकिन वो कभी आईपीएल में शतक लगाने में कायमाब नहीं हुए। इस लीग में उनका हाई स्कोर 96 रन है।
1. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से कन्सिस्टेंस बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
पिछले सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल थे लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा निलामी में उन्हें बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
आईपीएल में खेले 213 मैचों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25.77 की औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 4046 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक निकले है। लेकिन वह एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए है।