आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इस बात में कोई शक नहीं है। पिछले 14 सालों में आईपीएल ने दुनिया भर के फैंस का बहुत मनोरंजन किया है।
आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी और मैच देखने को मिले है। आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हुए नजर आते है।
आईपीएल करीब दो महीने तक खेला जाता है। इसी कारण कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिल पाते है और वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्हें इस लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाने के लिए टीमों के कप्तान अपने खिलाड़ियों की बैटिंग पोजीशन में बदलाव करते रहते है।
इसी कारण से कई लोअर ऑर्डर बल्लेबाज भी आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आये है। वहीं कई सलामी बल्लेबाजों को निचले क्रम में बैटिंग करते हुए देखा गया है।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेले है और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की है।
5. राहुल त्रिपाठी
इस लिस्ट में राहुल त्रिपाठी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह में खेले गए मैच में उन्हें नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था।
हालांकि राहुल त्रिपाठी एक सलामी बल्लेबाज हैं और आईपीएल में कई बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं।
त्रिपाठी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 136.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 1385 रन बनाये है।
4. सुनील नरेन
इस लिस्ट में केकेआर के एक और खिलाड़ी सुनील नरेन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। नरेन पहले सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में खेला करते थे और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। उन्होंने 4 बार नंबर 8 पर बल्लेबाजी की है।
जब गौतम गंभीर ने केकेआर की कमान संभाली थी तो उन्होंने सुनील नरेन को प्रयोग के तौर पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया और उनका ये प्रयोग बहुत सफल रहा।
नरेन ने केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज के के तौर पर काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और पावरप्ले में टीम को कई बार तेज शुरुआत देने का काम किया है।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 134 मैच खेले है और 161.69 की औसत से 954 रन बनाये है।
इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.74 के इकॉनमी रेट से 143 विकेट अपने नाम किये है।
3. इरफान पठान
इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम भी शामिल है।
अपने आईपीएल करियर में इरफान पठान 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इरफान पठान काफी अच्छी हिटिंग कर लिया करते थे। इसी वजह से टीमें अलग-अलग पोजिशन पर उनको खिलाती थी।
उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 39 रनों की पारी खेलकर दिखाई थी।
उन्होंने आईपीएल में 3 बार पारी की शुरुआत की है और 5 बार नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।
2. मनीष पांडे
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज मनीष पांडे भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वो आईपीएल इतिहास में 27 पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके है और 2 बार नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
सलामी बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम 739 रन दर्ज है। हालांकि अब वो नंबर 3 पर खेलते है। पांडे ने आईपीएल में अभी तक 154 मैच खेले है 121.83 की स्ट्राइक रेट की मदद से 3560 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है।
1.अजिंक्य रहाणे
सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल की 100 से ज्यादा पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले है लेकिन वो आईपीएल में एक बार 8वें नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके नाम 3000 से ज्यादा रन दर्ज है। 2009 के आईपीएल सीजन में रहाणे मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे।
दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मैच में टीम ने उन्हें 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करवाई थी। उन्होंने उस मैच में 12 गेंद पर 12 रन की पारी खेली थी।