इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया सीजन शुरू होने से पहले मेगा नीलामी होगी, जिसमें दस टीमें अपनी टीम में अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी। जबकि मौजूदा आठ टीमों ने पहले ही रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।
वहीं दो नई फ्रेंचाइजी– अहमदाबाद और लखनऊ को रिलीज किये गए खिलाड़ियों के पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया गया है।
मेगा नीलामी में कई भारतीय और विदेशी सुपरस्टार हिस्सा लेंगे। जिन फ्रेंचाइजी ने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है वो इस नीलामी के जरिये उन्हें फिर से टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगी। व
हीं कुछ खिलाड़ी मेगा नीलामी में नई टीमों में शामिल हो सकते है। इसके अलावा आईपीएल के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी है जो इस बार मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी बढ़ती हुई उम्र और खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिल सकता है।
1) सुरेश रैना
सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में एक दिग्गज खिलाड़ी है। वह 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इस लीग का हिस्सा रहे हैं और सालों से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम की तरफ से खेलते हुए आ रहे है।
रैना आईपीएल के इतिहास में 205 मैचों में 5528 रन के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है लेकिन अब वह वो खिलाड़ी नहीं रहे है जिसके लिए वो जानें जाते थे।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 35 वर्षीय रैना आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से रन नहीं बना पा रहे है।
उन्हें इस साल मेगा नीलामी से पहले सीएसके द्वारा रिटेन नहीं किया गया था और अगर चार बार की चैंपियन चेन्नई उन्हें वापस नहीं खरीदती है तो हो सकता है कि वह अनसोल्ड रहे।
2) क्रिस गेल
आईपीएल का एक और दिग्गज खिलाड़ी जो अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव में है उनका नाम क्रिस गेल है। हो सकता है इस साल गेल 2022 सीजन से पहले आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे।
यूनिवर्स बॉस गेल को टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। इस बात का अंदाजा उनके रिकार्ड्स को देखकर लगाया जा सकता है।
वो पिछले कई सालों से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। पिछले कुछ आईपीएल में इस ताबतोड़ बल्लेबाज के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
गेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 142 मैच में 148.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन अपने नाम किये है।
गेल को पंजाब किंग्स ने 2018 की नीलामी में अंतिम समय में दो बार अनसोल्ड रहने के बाद अपनी टीम में शामिल किया था। हो सकता है कि इस बार उन्हें कोई टीम ना खरीदे।
3) अजिंक्य रहाणे
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल के पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
इस दौरान इस बल्लेबाज को सिर्फ 11 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया, जिसमें वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उनके बल्ले से इन 11 मैच में सिर्फ 121 रन ही निकले।
आईपीएल में रहाणे भी 2008 से लगातार खेलते हुए आ रहे है और उनका आईपीएल का रिकॉर्ड भी अच्छा है। पिछले दो सीजन में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन करके दिखाया है उस हिसाब से वो आईपीएल 2022 से पहले होने वाली मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है।
4) दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने 2018, 2019 में और 2020 के मिड सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी।
उनके बाद कप्तानी का जिम्मा इयोन मॉर्गन ने संभाला था। आईपीएल में पिछले कुछ समय से कार्तिक की फॉर्म खराब रही है। पिछले दो सीजन में उनके नाम क्रमशः 14 और 17 मैचों में 169 और 223 रन दर्ज है।
कार्तिक को केकेआर ने रिटेन नहीं किया है और हो सकता है कि आईपीएल मेगा नीलामी में उन्होंने कोई खरीदार भी न मिले। अगर वह बिके तो भी ज्यादा कीमत नही पाएंगे।
5) पीयूष चावला
पीयूष चावला आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार है। वह 165 मैचों में 157 विकेट के साथ आईपीएल में अब तक के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
चावला कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे जब टीम ने 2012 और 2014 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। बढ़ती उम्र के साथ उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आयी है।
यह स्पिनर आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल था लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।
पिछले दो सीजन में चावला सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए है और इस दौरान उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। वह आईपीएल के उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जो आगामी मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है।