आईपीएल 2023 में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन आयोजकों ने फ्रेंचाइजी से 15 नवंबर को रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में घोषित करने को कहा है।
संयोग से,ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2022 13 नवंबर को समाप्त हो जाएगा । यहां तक कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है।
इसलिए, सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों के मौजूदा स्वरूप के बारे में स्पष्ट जानकारी होगी। आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
वहीं जिन खिलाड़ियों का आईपीएल सीजन खराब रहा उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत हैं। इसके साथ ही जो खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर रहे या चोटिल हुए, उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका है।
तो आज हम आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आईपीएल 2023 के लिए आईपीएल के कारण नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किये गए शानदार प्रदर्शन के कारण रिटेन किया जा सकता हैं।
1. ग्लेन फिलिप्स
कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने मेगा इवेंट में दूसरा शतक जड़ा।
उन्होंने मुश्किल हालात में आकर अपनी टीम को बचाया। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा। हालांकि इस मैच में वो टीम को हार से नहीं बचा पाए।
फिलिप्स ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोई मैच नहीं खेला था, लेकिन अब उन्हें टीम द्वारा रिटेन किए जाने की संभावना है।
2. मार्क वुड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 7.5 करोड़ की मोटी रकम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था
हालांकि वह चोट के कारण सीजन नहीं खेल पाए थे। वुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है और विकेट भी निकाले है।
3. एरोन फिंच
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान एरोन फिंच भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच की फॉर्म में वापसी हो गई है।
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली और फिर आयरलैंड के खिलाफ मैच जिताने वाला अर्धशतक लगाया। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें एक और मौका दे सकती हैं।
फिंच ने आईपीएल 2022 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए 140.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से 86 रन ही बनाये थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
4. लुंगी एनगिडी
दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। एनगिडी आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला
एनगिडी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप फॉर्म में हैं, जिसकी झलक उन्होंने भारत के खिलाफ 4 विकेट लेकर दिखाई है। ऐसे में दिल्ली उन्हें रिटेन कर सकती हैं।
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अभी तक 14 मैच खेले है और 8.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।