टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम और जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं इंग्लैंड भारत को 10 विकेट की करारी हार देते हुए फाइनल में पहुंचा है।
दोनों टीमों ने जिस तरह से अपने पिछले मुकाबले खेले है उसे देखकर ऐसा लगता है कि मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
हेड टू हेड: ENG vs PAK
दोनों टीमें अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी है। इस दौरान इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 18 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं पाकिस्तान ने 9 मैच जीते हैं और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।
टीम न्यूज: ENG vs PAK
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया था।
इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का अन्य कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। इंग्लैंड को अगर ट्रॉफी जीतनी है तो बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली को भी रन बनाने होंगे।
वहीं इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की गेंदबाजी अच्छी रही है। सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और आदिल राशिद ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड फैंस उम्मीद करेंगे की ये सभी गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करें।
टीम के लिए अच्छी बात ये है कि भारत के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेलने वाले डेविड मलान और मार्क वुड चोट से उबर रहे है और फाइनल खेल सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान (PAK)
पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी बात ये है कि पिछले मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टीम के मिडिल आर्डर की बात की जाए तो मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ भी रन बनाने के इरादे से उतरेंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन अफरीदी ने अपनी लय में लौट आये है। वो पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हारिस रउफ ने सभी को प्रभावित किया है। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी लय में दिखाई दे रहे है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
ENG vs PAK मैच डिटेल्स
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
दिनांक और समय: 13 नवंबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: ENG vs PAK
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने 21 टी20 मैचों की मेजबानी की है, लेकिन उनमें से केवल 17 के रिजल्ट निकले हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं।
एमसीजी का विकेट बल्लेबाजों की मदद करने के लिए जाना जाता है, लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में ऐसा कम देखने को मिला है। तेज गेंदबाज को इस पिच पर मदद मिलेगी।
दोनों टीमों के पास कुछ तेज गेंदबाज हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि बल्लेबाज इस चुनौती का कैसे सामना करेंगे।