बहुत से इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बेटे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर क्रिकेटर बन गए हैं। उनमें से कुछ पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और संन्यास भी ले चुके हैं।
उदाहरण के लिए, वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे, स्टुअर्ट बिन्नी भारत की आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 टीम का हिस्सा थे और अब रिटायर हो गए है।
कुछ प्रसिद्ध क्रिकेटरों के बेटे हैं जो आने वाले सालों में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करेंगे। तो आज हम आपको हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल को क्रिकेट में उनके अनोखे बल्लेबाजी स्टाइल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। शिवनारायण का एक बेटा है जिसका नाम तेगनारायण चंद्रपॉल है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में चयन किया है। तगेनारिन के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 50 मैच खेले है और 34.21 के औसत से 2669 रन बनाये है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 16 लिस्ट ए मैच खेले है और 30.06 के औसत की मदद से 481 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर का एक बेटा है जिनका नाम अर्जुन है। वह एक गेंदबाज हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2021 और 2022 में अपनी टीम में चुना, लेकिन उन्हें अभी एक मैच खेलना है।
वहीं वो घेरलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़कर गोवा को रिप्रेजेंट कर रहे है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 6.60 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए है।
3. आरपी सिंह के बेटे हैरी सिंह
यह कुछ फैंस को हैरान कर सकता है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह सीनियर के बेटे हैरी सिंह का चुनाव इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में किया गया है। वह जल्द ही इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कई मीडिया हाउस हैरी को 2006 से 2009 तक खेलने वाले आरपी सिंह का बेटा बता रहे हैं जो गलत है। वह तो खुद केवल 35 साल के हैं। हैरी आरपी सिंह सीनियर के बेटे है जो 1986 में भारत के लिए खेले थे।
4. मखाया एंटिनी के बेटे थांडो एंटिनी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी का एक बेटा है जिसका नाम थांडो है। वह पहले ही अंडर-19 लेवल पर दक्षिण अफ्रीका का रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
थांडो एंटिनी ने आईसीसी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने तीन साल की उम्र में प्रोटियाज के साथ होटलों के गलियारों में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मेरे पिता खेले, इसलिए मैं उनके नक्शेकदम पर चला।”
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थांडो ने अभी तक 18 टी20 खेले है और 9.33 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
इसके अलावा थांडो ने 17 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 32.38 के औसत की मदद से 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 32.43 के औसत की मदद से 32 विकेट लिए है।