विराट कोहली ने 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। इसके बाद उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया।
विराट ने 2010 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके एक साल बाद उन्होंने टेस्ट में अपना डेब्यू किया। तबसे लेकर वो भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
उनकी गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में की जाती हैं इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। वो रन मशीन के नाम से भी जानें जाते हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेटर रहे है जिन्होंने उस साल डेब्यू किया जिस साल विराट ने किया था लेकिन अब गायब हो चुके हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 4 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे।
1. यूसुफ पठान
इस लिस्ट में टॉप पर युसूफ पठान ने अपनी जगह बनाई है। वो 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वो इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मैच में खेले थे लेकिन 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। युसूफ 2012 और 2014 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे।
पठान ने पिछले साल संन्यास ले लिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैच में 146.58 के स्ट्राइक रेट 236 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.62 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 57 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 27 की औसत के साथ 810 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 5.5 के इकॉनमी रेट से 33 विकेट चटकाए है।
2. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
उन्होंने 20 अगस्त, 2008 को अपना वनडे डेब्यू किया था जबकि विराट ने एक मैच पहले डेब्यू किया था। हालांकि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल पाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बद्रीनाथ के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले है और मात्र 79 रन ही बनाये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट में 63 रन बनाये है। उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 43 रन बनाये है।
3. प्रज्ञान ओझा
इस लिस्ट में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा अपनी जगह बनाने में सफल हुए है। उन्होंने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं अपनी और आकर्षित किया था।
इसी वजह से उन्होंने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में चोटों का सामना करना पड़ा। इस वजह से वो अपने करियर को लंबा नहीं खींच सके।
ओझा ने भारत के लिए खेले 24 टेस्ट मैच में 30.27 के औसत की मदद से 113 विकेट हासिल किये है। वहीं उन्होंने भारत को 18 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.47 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए है।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 6.29 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. मनप्रीत गोनी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 2008 में आईपीएल, देवधर ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी थी।
इसी वजह से उन्हें 25 जून 2008 को हांग कांग के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। वो आने वाले समय में भारत के भविष्य के रूप में देखें जा रहे थे।
हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा जिसकी उम्मीद गोनी के साथ-साथ फैंस ने भी नहीं की होगी। गोनी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है और 5.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 विकेट अपने नाम किये है।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 44 मैच खेले है और 8.7 के इकॉनमी रेट की मदद से 37 विकेट लिए है।