2019 का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। वहीं इंग्लैंड ने उस साल का खिताब अपने नाम किया था। अब अगला वर्ल्ड कप अगले साल 2023 में भारत में खेला जाएगा।
वहीं पिछले वर्ल्ड कप में कई टीमें अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रही थी। ऐसे में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम दूसरे कप्तानों के अंडर में खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं।
तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो निश्चित रूप से अपनी-अपनी टीम की वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले है।
1. रोहित शर्मा
2019 में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के कंधों पर थी। उनकी कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस वर्ल्ड कप में कोहली के कुछ फैसलों को लेकर आलोचना की गयी थी।
इसी वजह से अब टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दे दी गयी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 230 मैच खेले है और 48.60 की औसत के साथ 9283 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. निकोलस पूरन
हाल ही में आईपीएल 2022 के दौरान वेस्टइंडीज टीम के सीमित ओवरों के कप्तान कायरन पोलार्ड ने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। वहीं पूरन पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
ऐसे में ये बात तय है कि निकोलस वेस्टइंडीज की कमान 2023 के वर्ल्ड कप में संभालेंगे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 41 मैच खेले है और 36.43 के औसत के साथ 1166 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. बाबर आजम
इस समय तीनों फॉर्मैट्स में पाकिस्तानी टीम की कमान संभाल रहे बाबर आजम भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। ऐसे में वो ही अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे।
बाबर आजम के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 87 मैच खेले है और 59.78 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 4364 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. टेम्बा बावुमा
2019 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस ने की थी। फाफ की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गयी। वहीं 2020 में मैनेजमेंट ने टीम का कप्तान बावुमा को बना दिया।
उनकी कप्तानी में हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फरवरी के महीने में हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का स्वाद चखाने में सफलता पायी थी।
ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती हैं कि उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2023 के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
टेम्बा बावुमा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 19 मैच खेले है और 45.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 722 रन बनाये है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है।