5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में काफी खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 9 में हार झेलनी पड़ी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।
वहीं इस सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट बाहर हो गए है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी लग गयी थी चोट
वहीं फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग करते हुए उनकी ऊंगली में ‘हेयरलाइन’ फ्रेक्चर हो गया था।
वह बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी इस चोट से उबर रहे थे जिसके कारण वो मुंबई के लिए शुरूआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे।
सूर्या चोट के कारण ही आईपीएल 2022 के कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस में 8 मैच खेले है और 145.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 303 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 68 रन रहा है।
आकाश को उनके 20 लाख के बेस प्राइस में मुंबई ने अपने साथ साथ जोड़ा
वहीं अब मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में बचे हुए 2 मैचों के लिए सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के रूप में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को उनके 20 लाख अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
आकाश 25 नवंबर 1993 को पैदा हुए थे। उन्होंने 8 नवंबर 2019 को टी20 में उत्तराखंड के लिए 2019–20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ डेब्यू किया था।
इस तेज गेंदबाज ने तब से लेकर अभी तक 15 मैच खेले है और 7.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
उन्होंने 25 दिसंबर 2019 को उत्तराखंड के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में ओडिशा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक आकाश ने 6 मैच खेले है और 34.25 की औसत के साथ 8 विकेट लिए है।
उन्होंने 21 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ अपने लिस्ट ए की शुरुआत की थी।
तब से लेकर अब तक उन्होंने 11 मैच खेले है और 4.58 के शानदार एक इकॉनमी रेट की मदद से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
मुंबई को लीग स्टेज में अभी दो मैच खेलने है। पहला मैच वो मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी और इसके बाद शनिवार को उनका सामना सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।
मुंबई इंडियंस की कोशिश इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाने से रोकने और टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई करने की होगी।
मुंबई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बनाये है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है और 132.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 368 रन बनाये है।
तिलक के नाम आईपीएल में 3 अर्धशतक दर्ज है। तिलक को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी मुंबई की टीम ने 1.70 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
मुंबई की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने लिए। उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है और 8.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए है।