साल 2021 में क्रिकेट मैदान में एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिले। जिसमें इस साल जहां आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया।
वहीं इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिला। जिसमें जहां बड़ी टीमों ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को प्रभावित किया तो वहीं पहली बार इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही टीमों के प्रदर्शन को देखकर भी सभी ने अपनी खुशी जताई।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में इस साल भी काफी रोमांचक मैच देखने को मिले। जिसमें बल्लेबाज जहां कुछ मैचों में पूरी तरह से हावी दिखाई दिए तो वहीं कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिले जिसमें गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरी तरह से बनाए रखा।
हम आपको इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- मुस्तफिजुर रहमान (28 विकेट)
बांग्लादेशी टीम के बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गिनती टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ गेंदबाजों में की जाती है।
मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2021 में 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 17.39 के औसत से कुल 28 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
वहीं इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश को अभी तक 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रिप्रेजेंट किया है और 7.64 की इकॉनमी के साथ 86 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।
4- वसीम अब्बास (29)
माल्टा के इस तेज गेंदबाज ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
इस गेंदबाज ने इस साल माल्टा को 18 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए और 7.22 के इकॉनमी रेट की मदद से 29 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं उनके करियर को लेकर बात की जाए तो इस गेंदबाज ने माल्टा के लिए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और 7.38 के इकॉनमी से 31 विकेट हासिल किये है। एसोसिएट देश के इस गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
3- दिनेश मगन नाकरानी (35 विकेट)
भारतीय मूल के दिनेश मगन नाकरानी युगांडा की तरफ से खेलते हुए नजर आते है। इस मध्यम गति के इस गेंदबाज ने इस साल अपने देश के लिए 22 मैच खेले है और 5.05 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 35 बल्लेबाजों को आउट किया है।
इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए है। वहीं दिनेश के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में युगांडा का नेतृत्व करते हुए 5.43 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 40 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
अगर इन खिलाड़ियों को अच्छी टीमों के साथ खेलने का मौका मिल जाये तो ये और भी कमाल करके दिखा सकते है। एसोसिएट देश के किसी खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन करना काबिलेतारीफ है।
2- तबरेज शम्सी (36 विकेट)
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी के करियर के लिए यह साल काफी शानदार रहा। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया था।
शम्सी ने साल 2021 में 22 मैचों में खेलते हुए 13.36 के औसत से कुल 36 विकेट हासिल किए जिसमें उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 5.73 का रहा।
वहीं उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो इस स्पिन गेंदबाज ने 47 मैच में दक्षिण अफ्रीका को रिप्रेजेंट करते हुए 57 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 6.74 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।
1- वानिन्दु हसरंगा (36 विकेट)
श्रीलंकाई टीम का भले ही इस साल प्रदर्शन मैदान पर अधिक बेहतर देखने को ना मिला हो लेकिन मिस्ट्री स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने अपने प्रदर्शन से जरूर सुर्खियां बटोरने का काम किया है।
हसरंगा ने साल 2021 में 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए 11.64 के औसत से 36 विकेट हासिल किए हैं। वहीं हसरंगा का इकॉनमी रेट भी सिर्फ 5.44 का रहा है।
हसरंगा ने अपने टी20 करियर में श्रीलंका के लिए 33 मैच खेले है और 6.21 के इकॉनमी के साथ 52 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।