इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत में आज अपनी पारी बिना विकेट गंवाए 21 रन से शुरू की। शुरू में भारत ने काफी धीमी गति से रन बनाए। एक समय तक तो भारत ने 23 ओवरों में सिर्फ 33 रन बनाए थे। इस समय केएल राहुल ने 72 गेंदों पर 12 और रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में 18 रन बनाए थे।
शुरू में ओली रॉबिनसन और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और सुबह के खेल के पहले घण्टे में 1 रन प्रति ओवर से भी कम की गति से रन दिये थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के डिफेंस के आगे ये दोनों एक बार थक कर गेंदबाजी से हट गए तब राहुल और रोहित ने स्कोर की गति को बढ़ाना शुरू किया।
केएल राहुल ने 23वें ओवर के बाद अगली 50 गेंदों में 35 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े, वहीं रोहित ने अगली 38 गेंदों में 18 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके निकले। दोनों बल्लेबाजों ने विशेषकर ब्रॉड और सैम कुरान को निशाना बनाया और इनके लगभग हर ओवर में एक चौका जड़ा।
फिलहाल रोहित 104 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं वही उनका साथ दे रहे राहुल ने 124 गेंदों पर 48 रन बना लिए हैं। 23वें ओवर के बाद भारत ने अगले 14 ओवरों में 63 रन बनाए और इस दौरान रन गति लगभग 4.5 रन प्रति ओवर की रही।
इंग्लैंड के लिए ओली 11 ओवरों में 18 रन दिए हैं और जेम्स एंडरसन ने 9 ओवरों में 10 रन खर्च किये हैं। ब्रॉड 10 ओवरों में 36 रन देकर खर्चीले साबित हुए हैं। वहीं सैम करन अब तक 7 ओवरों में 25 रन दे चुके हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 37 ओवरों में बिना विकेट के 96 रन बना लिए थे।