भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 168 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। वहीं सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत ने आखिरी मैच में एक बदलाव किया। उन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को खिलाया। वहीं कीवी टीम ने जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि ईशान किशन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।
उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने 1(3) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके आउट हो जानें के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी आये।
उन्होंने तेजी से शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा। राहुल ने 22 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आये। उन्होंने गिल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। इस बीच गिल ने 35 गेंद में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया।
गिल और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 38(25) रन जोड़े। इस साझेदारी को ब्लेयर टिकनर ने स्काई को आउट करते हुए तोड़ा। स्काई ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान हार्दिक पाए। वहीं गिल ने 54 गेंद में शतक जड़ दिया। उन्होंने कप्तान हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए बहुत तेजी से 103(40) रन जोड़े।
इस साझेदारी को आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल ने हार्दिक को आउट करते हुए तोड़ा। हार्दिक ने 17 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर दीपक हुड्डा आये। अंत में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल 63 गेंद में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126* रन की शतकीय पारी खेली।
यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर है। दीपक एक गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ब्लेयर टिकनर ने लिए। वहीं ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि फिन एलन पहले ही ओवर में हार्दिक की गेंद पर पर 3(4) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्क चैपमैन आये। वहीं दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को 1(2) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स आये।
अर्शदीप ने इसके बाद उसी ओवर में चैपमैन को 0(2) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। चैपमैन के आउट होने के बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आये।
हार्दिक ने फिलिप्स को 2(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ब्रेसवेल आये। हालांकि उमरान मलिक ने उन्हें ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और उन्हें 8(8) के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
ब्रेसवेल के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान मिचेल सेंटनर आये। न्यूजीलैंड की आधी टीम पावर प्ले में ही लौट गयी थी और स्कोर 30 रन था। सेंटनर और डेरिल ने छठे विकेट के लिए 32(24) रन जोड़े।
इस साझेदारी को शिवम मावी ने सेंटनर को आउट करते हुए तोड़ा। सेंटनर ने 13 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ईश सोढ़ी आये।
मावी ने उसी ओवर में सोढ़ी को 0(2) के स्कोर पर आउट हो गए। सोढ़ी के आउट होने के बाद क्रीज पर लोकी फर्ग्यूसन आये। हालांकि वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 0(4) के स्कोर पर हार्दिक का शिकार बन गए।
इसके बाद क्रीज पर ब्लेयर टिकनर आये। हालांकि वो भी मिचेल का साथ नहीं दे पाए और 1(5) रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आखिरी बल्लेबाज के रूप में लिस्टर आये।
कीवी टीम का 12 ओवर में स्कोर 9 विकेट खोकर 66 रन हो गया था। इसके बाद उमरान ने अगले ओवर में मिचेल को आउट कर दिया। मिचेल ने 25 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के साथ कीवी टीम 12.1 ओवर में ही 66 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह शिवम मावी और उमरान मालिक ने 2-2 विकेट लिए।