भारतीय क्रिकेटरों ने टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन से अपना नाम बनाया है। लगभग हर देश ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए विशेषज्ञ रखने की अवधारणा को अपनाया है।
हालाँकि, भारत उन कुछ भाग्यशाली टीमों में से एक है जिसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के किसी भी प्रारूप को अपना सकते हैं।
वहीं, सभी भारतीय क्रिकेटर तीनों प्रारूपों में परफेक्ट नहीं हैं। शाहबाज नदीम और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों ने सिर्फ टेस्ट खेला है।
तो आज हम आपको आधुनिक युग के उन 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट और वनडे खेले हैं लेकिन देश के लिए कभी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं।
1. शुभमन गिल
यह जानकर थोड़ी हैरानी होती है कि शुभमन गिल, जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू नहीं किया है।
आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वो भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन वो बेंच पर ही बैठे रहे क्योकि टीम को लगा कि उनसे बेहतर ओपनर तो ऋषभ पंत ही हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेले है और 132.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 483 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्हें दो साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 5 वनडे मैच खेले है और 17.2 के औसत की मदद से 86 रन अपने नाम किये है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन है।
वहीं उन्होंने भारत को 21 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 41.33 के औसत से 1488 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक, 2 दोहरे शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।
3. करुण नायर
करुण नायर ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
नायर ने जो दो वनडे मैच खेले है उसमें उन्होंने 23 की औसत से 46 रन बनाये है। वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर 39 है।
4. जयंत यादव
ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जयंत यादव ने छह टेस्ट मैचों और दो वनडे मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया है। यहां तक कि उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2022 जीता।
हालांकि अभी तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। जयंत ने जो अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले है और 31 की औसत से 248 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 29.06 की औसत से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं जो उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है उसमें उन्होंने एक रन बनाया है। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया है।
5. पंकज सिंह
रिटायर्ड भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने देश के लिए दो टेस्ट और एक वनडे खेला। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। हालाँकि, वो कभी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं कर पाए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जो दो टेस्ट मैच खेले है उसमें उन्होंने 146 की औसत से 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं एक वनडे मैच जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला है उसमें वो एक भी विकेट नहीं ले पाए है।