इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जा रहा है।
मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
मैच के पांचवें ओवर के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी और खिंचा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का पांचवां ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे।
इस दौरान इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे और क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क की नजर बटलर की इस गतिविधि पर थी और उन्होंने अपने रन-अप की ओर वापिस जाते समय बटलर को ऐसा न करने की चेतावनी दी।
बटलर ने स्टार्क को जवाब देते हुए कहा, मुझे नहीं लगता की मैं गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ रहा हूँ।
आईपीएल में नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक बार रन आउट हो चुके हैं बटलर
Mitchell Starc tells England captain Jos Buttler not to leave his crease early at the non-striker’s end.#AUSvENG pic.twitter.com/27JH9E5WV1
— Nic Savage (@nic_savage1) October 14, 2022
गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में, बटलर को ऑफ स्पिनर आर अश्विन द्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ‘मांकड़’ करते हुए आउट किया था।
जिसकी कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना भी की थी।
हालाँकि हाल में बीसीसीआई ने इस नियम को बदलते हुए इसे रन आउट की श्रेणी में शामिल कर दिया है।
बारिश की वजह से बाधित हुआ मुकाबला
कैनबरा में खेले जा इस मैच में शुरुआत में बारिश का खलल पड़ा। जिसके चलते मुकाबले में दोनों टीमों को खेलने के लिए 12-12 दिए जाने का फैसला लिया गया है।
पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपना पहला विकेट एलेक्स हेल्स के रूप में सात के स्कोर पर खोया।
दस ओवर बीत जाने तक बटलर (38) और बेन स्टोक्स (13) क्रीज पर जमे हुए हैं।
मालूम हो कि इंग्लैंड ने इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।