वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसी के साथ सिमंस के 16 साल के लंबे करियर का अंत हो गया है।
सोमवार, 18 जुलाई को, सिमंस की एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें कहा गया कि बल्लेबाज ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए एक पत्र भेजा।
View this post on Instagram
सिमंस ने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद, उन्होंने क्रमशः 2007 और 2009 में टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट डेब्यू किया।
वो आखिरी बार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे।
सिमंस के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 68 मैच खेले है और 120.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 1527 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज को 68 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 31.58 की औसत के साथ 1958 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।
लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट मैच भी खेले है और 17.37 के औसत की मदद से 278 रन बनाये है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 49 रन रहा है।
उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 292 मैच खेले है और 119.19 के स्ट्राइक रेट के साथ 7756 रन अपने खाते में जोड़े है। उन्होंने 2 शतक और 59 अर्धशतक भी लगाए है।
सिमंस ने 97 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले है और 33.34 की औसत की साथ 5436 रन बनाये है। इस दौरान वो 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने 147 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 31.88 के औसत की मदद से 4273 रन बनाये है। लिस्ट में उन्होंने 7 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।
वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो वो 22 जुलाई से भारत के खिलाफ अपने घेरलू मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
निकोलस पूरन (कप्तान) शाई होप (उप कप्तान) शमरह ब्रूक्स कीसी कार्टी जेसन होल्डर अकील होसेन अल्जारी जोसेफ ब्रैंडन किंग काइल मेयर्स गुडाकेश मोती कीमो पॉल रोवमैन पॉवेल जेडेन सील्स।
रिजर्व खिलाड़ी- रोमारियो शेफर्ड हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर)
रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।