भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल का बचा हुआ एकमात्र टेस्ट मैच एक जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में अब समय को लेकर थोड़ा बदलाव किया गया है।
पहले ये मैच भारतीय समयनुसार 3:30 बजे से शुरू होना था लेकिन अब ये मैच आधा घंटे पहले शुरू होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय दर्शक मैच को देख सके।
यह मैच दोपहर में अब 3:00 बजे से शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं भारत में टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे शुरू होता है जो 5 बजे तक चलता हैं।
भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अगर भारतीय टीम टेस्ट मैच को जीतती है या ड्रा करवाता है तो सीरीज जीतकर इतिहास रच सकते हैं।
वहीं 5वें टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को झटका लग गया है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा संक्रमित हो गए और आइसोलेशन में चले गए है।
रोहित के संक्रमित होने से भारतीय खेमे में परेशानी बढ़ गयी है। वो इस मैच से बाहर हो सकते हैं। सवाल ये उठ रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी कौन करेगा? ये देखने दिलचस्प रहेगा। हालांकि अब रोहित शर्मा को लेकर खबर सामने आयी है।
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को भरोसा है कि 1 जुलाई से पहले कप्तान रोहित शर्मा रिकवर होके वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रिकवर होने के लिए 5 दिन का इंतजार करने को बोला है।
अगर रोहित शर्मा 1 जुलाई से पहले ठीक हो जाते हैं तो वो 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेले और 52.57 के शानदार औसत की मदद से 368 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है 3000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है और 46.13 की औसत की मदद से 3137 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
भारतीय टीम टेस्ट के अलावा इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी।
सीरीज का दूसरा मैच 9 जुलाई को और तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई को और तीसरा मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।