टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के उभरते सितारे सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ये उनके करियर की हाईएस्ट रैंकिंग है।
सूर्यकुमार 816 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 818 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं रिजवान की बात की जाए तो वो टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में 794 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
India star closes in on Babar Azam in the latest edition of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batters ⬆️
Details 👇 https://t.co/2JBTQkpWNE
— ICC (@ICC) August 3, 2022
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में लगाया पहला शतक
यह सूर्यकुमार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिन्होंने पिछले साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शतक टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा था।
वहीं कल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैच में भी उन्होंने 44 गेंद में शानदार 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से भारत 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा था।
यादव के बाद ईशान किशन 14 वें स्थान पर काबिज हैं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16 वें स्थान पर हैं। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली की रैंकिंग में गिरावट जारी है, जो एक और स्थान खिसककर 28वें स्थान पर खिसक गए है।
जिस तरह से चीजें हुईं उससे वास्तव में खुशी मिली है- सूर्यकुमार यादव
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद सूर्या ने कहा, “जिस तरह से चीजें हुई उससे वास्तव में खुश हूं।
रोहित के रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट जाने के बाद किसी के लिए 15-17 ओवर बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हमने कल देखा कि दूसरी पारी में क्या हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, “किसी के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना और मैच जीतना महत्वपूर्ण था, जिस पर मैंने फोकस किया है। बस खुद को सपोर्ट किया और इसको एंजॉय किया।”
सूर्यकुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 175.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले है और 34 की औसत के साथ 340 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाये तो वो इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।
चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।