बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी शिखर धवन करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गयी टीम में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है।
रोहित को इस सीरीज में आराम देने का फैसला कुछ फैंस को रास नहीं आ रहा है और वो ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है।
यहाँ देखे ट्विटर पर आये रिएक्शन
अमन कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हां रोहित शर्मा को कुछ आराम की जरूरत है क्योंकि वह जितने दिन खेलेंगे, इंग्लैंड दौरे से बहुत थक चुके होंगे।”
Dear BCCI don't do too much attention to a 2.5 months franchise game. Start focusing on How the management will better. At the end The Team India will play the World Cup not "GUJARAT TITANS".@BCCI #IndianCricketTeam #IPL
— PARITOSH BEHERA (@Paritosh9Behera) July 6, 2022
वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रिय बीसीसीआई 2.5 महीने के फ्रैंचाइज़ी खेल पर ज्यादा ध्यान न दें। मैनेजमेंट कैसे बेहतर होगा, इस पर ध्यान देना शुरू करें। अंत में टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलेगी “गुजरात टाइटन्स” नहीं।
Absolutely..all the guys who are suppose to play in the worldcup .. should play all games possible. Both Rohit and Kohli rest more than they play. Why on earth can't IPL be ignored, if series can. @BCCI #IndianCricketTeam #IndianSelectors https://t.co/xMxzB0aq8S
— UTKARSH (@iamuttu) July 6, 2022
वहीं उत्कर्ष नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बिल्कुल उन सभी लोगों को जो वर्ल्ड में खेलना चाहते हैं।
रोहित और कोहली दोनों जितना खेलते हैं उससे ज्यादा आराम करते हैं। अगर सीरीज हो सकती है तो धरती पर आईपीएल को नजरअंदाज क्यों नहीं किया जा सकता।
Rohit -Virat Ko ODI Se Rest Kyu ? Unka Ye Best Zone Hai Yaar .
Shikhar Dhawan Ko Ek Series Me Selection Bhi Nhi Hota Agle Match Me Sidha Captain @BCCI Kis Gadhe Ko Baitha Liye Ho Selection Committee Me Yar 😭#RohitSharma #ViratKohli— Vivaan Sharma (@ImVivaan45) July 6, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रोहित-विराट को वनडे से रेस्ट क्यू? उनका ये बेस्ट जोन है यार। शिखर धवन को एक सीरीज में चयन भी नहीं होता अगले मैच में सीधा कप्तान बीसीसीआई ने किस गधे को बैठा लिया चयन समिति में यार।”
Why is Rohit resting from the WI ODI series? Did he play the 5th Test? BCCI didn’t want split captaincy but have had 8 captains in the last 10 months. Just doesn’t make sense… #ENGvsIND #cricket #IndianCricketTeam #RohitSharma #5thtest #IndvsWI
— Hemil17 (@HPCricket1) July 6, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “रोहित वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से क्यों आराम कर रहे हैं? क्या उन्होंने 5वां टेस्ट खेला था?
बीसीसीआई विभाजित कप्तानी नहीं चाहता था लेकिन पिछले 10 महीनों में उसके पास 8 कप्तान थे। इसका कोई मतलब नहीं बनता।”
BCCI to Rohit/Kohli after every series pic.twitter.com/TC3zLHxjIw
— Saahil Sharma (@faahil) July 6, 2022
Rohit/Kohli when asked to take rest pic.twitter.com/n8AEYkUbOv
— Saahil Sharma (@faahil) July 6, 2022
Rohit & Kohli can play 15 games in IPL without taking rest but when it comes to international games they get tired and want to rest. I have not seen anyone getting back in form by taking rest #RohitSharma #Kohli #BCCI #Cricket
— Abhijeet Desai (@ADesai0823) July 6, 2022
Rohit & Kohli should have been picked. When you go out of form, these are the kinds of series that you should utilise to get going. Considering the T20 World Cup this year and the 50 over WC next year, it's highly important both our heart and soul find their touch. https://t.co/1ELiVMmQGp
— Sports_Lover Joshita 🇮🇳 (@Joshita_SL) July 6, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
संजू (विकेटकीपर), शार्दुल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले संक्रमित हो गए थे और इस वजह से वो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी।
अब हिटमैन कल से 7 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ।
दोनों टीमें तीन टी20 इंटरनेशनल और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी।