पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में भारतीय टीम में कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और भविष्य के कप्तानों पर अपनी राय भी दी है।
रोहित शर्मा इस समय 35 साल के है और अभी दो तीन साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में भारत को अपने अगला कप्तान को लेकर तैयारी करनी होगी।
वहीं इस चीज पर उथप्पा ने टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है।
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में हुए इंग्लैंड में हुए एजबेस्टन टेस्ट में की थी कप्तानी
बुमराह ने हाल ही में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के बचे हुए पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया था। इसी के साथ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गयी थी।
हालाँकि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज दिमाग से भी काफी तेज है और वह अपनी रणनीतियों के साथ काफी शानदार रहे है।
कोई आश्चर्य नहीं, उथप्पा चाहते है कि तेज गेंदबाज सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाले।
उथप्पा ने शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम सेशन क्रिकचैट पावर्ड बाय परीमैच में कहा, “मेरे हिसाब से बुमराह टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन कप्तान बनेंगे। वनडे के लिए केएल राहुल या ऋषभ पंत सही है।”
इसके अलावा, उथप्पा ने केएल राहुल या ऋषभ पंत को अगले वनडे कप्तान के रूप में चुना। राहुल ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी।
यह सीरीज भारत 3-0 से हार गया था और बतौर कप्तान राहुल के लिए यह अच्छी शुरुआत नहीं रही थी।
वहीं ऋषभ पंत काफी युवा हैं और आने वाले सालों में काफी कुछ सीखना है। पंत और राहुल दोनों को भविष्य में भारतीय टीम में बड़ी भूमिका निभानी है।
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
उथप्पा ने भी विराट कोहली की खराब फॉर्म का बचाव करते हुए कहा कि किसी को भी उन्हें सिखाने का अधिकार नहीं है।
कोहली ने भारत के शानदार प्रदर्शन किया है। उथप्पा ने कहा है कि कोहली जल्द ही 100 शतक लगाएंगे।
उन्होंने कहा, “जब वह रन बना रहे थे, जब वह शतक के बाद शतक बनाये रहे थे, तो किसी ने नहीं कहा कि उन्हें इस तरह या उस तरह खेलना चाहिए। अब, मुझे नहीं लगता कि हमें उन्हें यह बताने का कोई अधिकार है कि कैसे खेलना है।
उन्होंने अपनी क्षमताओं की बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक बनाए हैं और वह अपनी क्षमताओं के दम पर 30 या 35 शतक और बनाएंगे।”
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 23000 से ज्यादा रन
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 463 मैच खेले है और 23,726 रन बनाये है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान ने 70 शतक, 7 दोहरे शतक और 122 अर्धशतक लगाए है।