इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में जब बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो भारत की शुरुआत अच्छी। युवा गेंदबाज मैटी पॉट्स ने भारत को झटके दिए।
बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो हनुमा विहारी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 53 गेंद में एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर पॉट्स की गेंद पर आउट हो गए।
एक बार फिर फेल हुए विराट कोहली
इस मैच में सभी फैंस को उम्मीद थी की कोहली बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा होइ नहीं सका। वो पॉट्स की गेंद को छोड़ रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर जाकर लग गयी।
विराट कोहली 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 5वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े।
इस साझेदारी को जेम्स एंडरसन ने श्रेयस अय्यर को आउट करके तोड़ा। श्रेयस ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन की पारी खेली। उनका सैम बिलिंग्स ने शानदार कैच पकड़ा।
वहीं जब वो आउट हुए तो भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 98 रन था। उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 13 रन पर और उनका साथ देने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा देने आये।
इस मैच में जब एंडरसन ने इस मैच में पुजारा को आउट किया तो वो टेस्ट में उनके द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किये जाने वाले बल्लेबाज बन गए।
12- चेतेश्वर पुजारा *
11- पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया)
10- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
9- सचिन तेंदुलकर(भारत) / माइकल क्लार्क(ऑस्ट्रेलिया) / अजहर अली (पाकिस्तान)
पुजारा को इस सीरीज में एंडरसन ने पांच पारियों में से प्रत्येक में उन्हें एंडरसन ने आउट किया। पुजारा ने 4, 9, 1, 4,13 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वही जब 32 ओवर बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो ऋषभ पंत 18(24) और रवींद्र जडेजा 6(17) रन बनाकर खेल रहे थे और भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 109 रन था।
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जब खेल शुरू हुआ तो पंत और रवींद्र जडेजा ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया। वहीं पंत ने जैक लीच की गेंद पर छक्का जड़ते हुए जडेजा के साथ 55 गेंद में 50 रन की साझेदारी की।
वही पंत ने पारी का 43वां ओवर करने आये स्पिनर जैक लीच की गेंद पर चौका जड़ते हुए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं दूसरा सेशन जब खत्म हुआ तब भारत का स्कोर 44 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन था।
ऋषभ पंत 52 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं जडेजा 65 गेंदों में 4 चौको की मदद से 32 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
इंग्लैंड की तरफ से इस सेशन में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक विकेट और मैटी पॉट्स ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।