भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा है। भारत पहले सेशन में 416 रन पर सिमट गयी। वहीं पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 ओवर में 16 रन रन देकर एक विकेट लिया।
पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ था होने तक भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 338 था। रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर और शमी बिना खाता खोले क्रीज पर टिके हुए थे।
शमी और जडेजा ने आठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने शमी को आउट करते हुए तोड़ा।
शमी ने 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाये। इस बीच जडेजा ने शतक पूरा कर लिया। भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में नंबर 7 पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी –
1986 में कपिल देव
2009 में एमएस धोनी
2010 में हरभजन सिंह
2022 में रवींद्र जडेजा*
हालांकि रवींद्र जडेजा शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया। जडेजा ने 194 गेंदों में 13 चौको की मदद से 104 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने ए जसप्रीत बुमराह ने पारी का 84वां ओवर करने आये ब्रॉड के ओवर में 4 Wd5 N6 4 4 4 6 1 सहित 35 रन बटोरे। ये टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन है।
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में बने सबसे ज्यादा रन
35 बुमराह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड, बर्मिंघम 2022 *
28 लारा बनाम रॉबिन पीटरसन जोहान्सबर्ग, 2003
28 जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
28 केशव महाराज बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020
वहीं अंत में एंडरसन ने सिराज को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया और इसी के साथ भारत 84.5 416 रन पर ऑलआउट हो गया।
जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 5 विकेट एंडरसन ने लिए।
उनके अलावा मैटी पॉट्स ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रुट को एक-एक विकेट मिला।
पहले 5 विकेट 100 रन के अंदर गंवाने के बाद भारत के लिए 400+ से ज्यादा के स्कोर
453 (83/5) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2013
451 (92/5) बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 1983
416 (98/5) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *
वहीं जब इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं क्योंकि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में
एलेक्स लीस को आउट कर दिया। उन्होंने 9 गेंद में 6 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने ओली पोप आये लेकिन बारिश आ गयी और मैच रुक गया। वहीं जब मैच रोका गया तब इंग्लैंड टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 16 रन था। जैक क्रॉली 11 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे थे।