ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का पहला मैच गाले में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को तीसरे ही दिन 10 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 321 रन बनाये थे। इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी की बढ़त ले ली।
दोनों देशों के बीच पहले मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के अर्धशतक ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 212 रन बनाने में सफल रही थी।
नाथन लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, जबकि लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई पिचों और उपमहाद्वीपीय विकेटों पर गेंदबाजी के बीच अंतर बताते हुए लियोन ने कहा:
“यह मेरे बारे में अलग-अलग रूपों में अलग-अलग प्रश्न पूछ रहे है जबकि ऑस्ट्रेलिया में मैं शायद अपनी ताकत पर कायम रहूंगा जो कि मेरी स्टॉक बॉल है और मुझे उस पर भरोसा है।
आप जब यहां आते हैं तो आपके पास लगभग तीन या चार अलग-अलग वैरिएशन हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको विकेटों से कुछ सहायता मिलने वाली है।”
इस मैच की पहली पारी में पैट कमिंस ने 18 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली।
पैट कमिंस द्वारा बड़ा छक्का लगाने पर ट्विटर पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन
पैट कमिंस का आखिरी छक्का स्टेडियम के बाहर मेन रोड पर गिरा। उसी छक्के पर ट्विटर पर रिएक्शन आये है। उनमें से ट्विटर पर आये कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:
Who’s going to find the ball Pat Cummins just hit out of Galle? 😆 #SLvAUS pic.twitter.com/BBSuoiJFm3
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) June 30, 2022
Monster hit 💥#SLvsAUS
— Nishant Verma (@verma1nishant) June 30, 2022
Sound of the willow was magnificent 💥💥
— Basrani Dev (@MSDIAN___DEV) June 30, 2022
New job openings
— Shivanand chavhan (@shivanand_08) June 30, 2022
Pat Cummins ko bhejo ball lene https://t.co/KxBgUT0ERg
— Rahul (@Rahul_notKL) June 30, 2022
Good shot
— Rahul (@BBR_rahul) June 30, 2022
Seeing their performance against PAK&SL. #INDvsAUS is gonna be an exciting one!
— Tuhin (@tuhins05) June 30, 2022
aus. Team has the best tailenders
— Gandulftheblack (@gandulftheblack) June 30, 2022
Pat treating SL bowlers as MI 😶😶
— ICT Lover 🧡🤍💚 (@SiddheshAmle) June 30, 2022
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने बनाये सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने बनाये। उन्होंने 109 गेंद में 6 चौके की मदद से 77 रन की पारी खेली।
उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी 130 गेंद में 7 चौको की मदद से 71 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर रमेश मेंडिस ने लिए।
वहीं श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 22.5 ओवरों में 113 रन पर ढेर हो गयी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर नाथन लियोन और पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने 4-4 विकेट लिए।
श्रीलंका के तीसरे ही दिन 113 रन पर आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को मात्र 5 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 4 गेंदों में हासिल कर लिया। वार्नर ने 4 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन की पारी खेली।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब 8 जुलाई को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले में ही खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम यह मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी।