भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल का बचा हुआ 5वां और अंतिम टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम खेला गया था। इस टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन पर आउट हो गयी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाये।
उन्होंने 111 गेंद में 20 चौको और 4 चौको की मदद से 146 रन की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 194 गेंद में 13 चौको की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए।
वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गयी और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाये। उन्होंने 140 गेंद में 14 चौको और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं दूसरी पारी में भारत 245 रन पर सिमट गया और इंग्लैंड को 378 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट बेन स्टोक्स ने लिए।
वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5वें दिन 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से जो रुट ने 142* और जॉनी बेयरस्टो ने 114* रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में भारत की तरफ से 2 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह को मिले। वहीं एक विकेट रन आउट के रूप में आया।
इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर खिसक गयी है। वहीं इंग्लैंड की टीम अभी भी 7वें स्थान पर बनी हुई है।
भारत ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मैच ड्रा हो गए है। वहीं उनके 75 पॉइंट्स है। उनका जीत का प्रतिशत 52.08 है।
भारत फाइनल में कैसे पहुंच सकता है?
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावना थोड़ी कम हो गयी है।
भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले छह टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड टेस्ट के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलेगा।
भारत अगर बचे हुए इन 6 टेस्ट मैचों में से 2 हार जाता है तो उनकी जीत का प्रतिशत 63.42 रहेगा जो फाइनल में उनकी पहुंचने की संभावनाओं को थोड़ा झटका पहुंचाएगा। इसलिए भारत को इन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
वहीं इंग्लैंड की टीम भारत को हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में जीत हासिल कर ले फिर भी उनका फाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। इन जीतों के साथ उनका जीत प्रतिशत 50 से थोड़ा ऊपर ही रहेगा।