भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय एजबेस्टन में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ टेस्ट मैच है। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है।
भारतीय टीम की अब नजर 2007 के बाद से इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत पर होगी। 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 1-0 से सीरीज जीती थी।
वहीं जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बने है। इंग्लैंड की टीम नए अवतार में दिखाई दे रही है। वहीं इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे है।
इन दोनों की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था।
वहीं एशेज के अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज केवल दो सीरीज में से एक है, जिसमें दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल में पांच टेस्ट शामिल हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत तीसरे स्थान पर काबिज है
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर काबिज है। उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैच खेले है और 77 पॉइंट अपने खाते में जोड़े है।
भारतीय टीम का 4 टेस्ट सीरीज में जीत का प्रतिशत 58.33 है। इस दौरान भारत ने 6 मैच अपने नाम किये है जबकि उन्हें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैच ड्रॉ हो गए है।
World Test Championship #WTC Points table
Australia solidifies their position on top and, they are still undefeated in this cycle. A poor performance from Srilanka, they showed no application and played careless most of the time in the match.#SLvWI pic.twitter.com/vzAFoZsi8x— Cricket baba (@Cricketbaba5) July 1, 2022
इंग्लैंड की बात करें तो वो चार सीरीज से 52 अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। बेन स्टोक्स की टीम का जीत प्रतिशत 28.89 है।
इंग्लैंड ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल में केवल 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सात में उन्हें हार का सामना करना हैं और चार मैच ड्रा हो गए है।
अगर इंग्लैंड एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट जीत जाता है, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान होने वाली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करना होगा।
इससे उनकी जीत का प्रतिशत 50 से अधिक तो हो जाएगा जो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की आगे की स्टेज में क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं है।
वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है, उनके लिए आगे की राह काफी आसान है। उन्हें अभी एजबेस्टन टेस्ट सहित सात टेस्ट मैच खेलने है।
इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ एक जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगी।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों में और बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों में भी उतनी ही जीत हासिल करनी होगी।
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।