इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वीआरए क्रिकेट ग्राउंड, एम्स्टेलवीन में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 232 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
इस मैच में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 498 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम वनडे में 500 का आंकड़ा छू लेगी लेकिन वो दो रन से चूक गए। इंग्लैंड की पारी में कुल 26 छक्के जबकि 36 चौके लगे। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इससे पहले, वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 19 जून 2018 को इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। उस समय उन्होंने 6 विकेट खोकर 481 रन का स्कोर खड़ा किया था।
वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। वनडे क्रिकेट इतिहास के टॉप 3 बड़े स्कोर इंग्लैंड ने बनाये है।
इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक
नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने सिर्फ 93 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रन बनाये। उन्होंने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान ने 109 गेंदों 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 125 रन की शतकीय पारी खेली।
वहीं इनफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी 70 गेंदों पर सात चौके और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
वहीं अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 22 गेंदों पर ही छह चौके और छह छक्के की मदद से 66 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेलकर दिखाई। उन्होंने 5वें विकेट के लिए बटलर के साथ 91 रन की साझेदारी निभाई।
नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पीटर सीलार ने लिए। उन्होंने 9 ओवर में 83 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
उनके अलावा वैन बीक और शेन स्नेटर को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवरों में 266 रन के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाये।
उन्होंने 56 गेंद में 5 चौको और एक छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोईन अली ने लिए।
जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन
जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स और लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी और इसी फॉर्म को उन्होंने पहले वनडे में दिखाया।
बटलर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए पर्पल कैप अपने नाम की है। उन्होंने इस सीजन 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 863 रन बनाये। इस दौरान वो 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है।
वहीं लिविंगस्टोन की बात की जाए तो उन्होंने पंजाब की तरफ से 14 मैच खेले और 182.08 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 437 रन अपने खाते में जोड़े है।
इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए लिविंगस्टोन ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता हासिल की है।